बॉलीवुड के ये 8 स्टार्स जो एक ही उम्र के है , लेकिन लुक में जमीन आसमा का है फर्क

बॉलीवुड के ऐसे सितारे जो अपनी फिटनेस और लुक के लिए जाने जाते है. इन सितारों की पर्सनालिटी देख के इनके उम्र का कोई अंदाजा नही लगा सकता है , लेकिन वही कुछ स्टार ऐसे भी है जिनकी उम्र कम तो है लेकिन उनकी लुक बिल्कुल हट के है . आज हम आपको ऐसे 8 स्टारों के बारे में बताएंगे जो कि ये स्टार उम्र में तो बराबर है लेकिन ये स्टार्स एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत लगते है.

ऋतिक रोशन और राम कपूर

बॉलीवुड के ये 8 स्टार्स जो एक ही उम्र के है , लेकिन लुक में जमीन आसमा का है फर्क

बात हम बॉलीवुड के नम्बर वन पर्सनालिटी वाले स्टार की बात करे तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम ऋतिक रोशन का ही आयेगा . दुनिया के टॉप 10 हैंडसम आदमियों के लिस्ट में ऋतिक का नाम आता है . ऋतिक ने अपने आप को इतना फिट रखा है कि इनको देख कोई ये नही कह सकता कि इनकी उम्र 45 की हो गई है. टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्रीज में नाम कमा चुके अभिनेता राम कपूर की उम्र भी 45 की है जबकि फिटनेस में देखा जाए तो इनका कोई मेल नही है.

हेमा मालिनी और फरीदा जलाल

बॉलीवुड के ये 8 स्टार्स जो एक ही उम्र के है , लेकिन लुक में जमीन आसमा का है फर्क

हेमा मालिनी की बात करे तो उनको बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाता है . बढ़ती उम्र के साथ इनकी खूबसूरती भी दोगुनी होती जा रही है . बतादे की आपको उनकी उम्र जान के हैरानी होगी, उनकी उम्र 70 साल की हो गई है. जिसके बाद भी वो इतनी खूबसूरत लगती है कि उनको बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल्स से जानी जाती है . बतादे की इनके साथ काम कर चुकी अभिनेत्री फरीदा जलाल भी, इनके ही उम्र की है लेकिन फिटनेस और सुंदरता की देखे तो दोनों में कोई मेल नही है.

शाहरुख खान और आदित्य पंचोली

बॉलीवुड के ये 8 स्टार्स जो एक ही उम्र के है , लेकिन लुक में जमीन आसमा का है फर्क

बात करे शाहरुख खान की तो शारुख को कौन नही जानता, जिस मुकाम पर शाहरुख है उस मुकाम पर पहुचने के लिए लोग सपना देखते है.वही बतादे की शाहरुख जैसे फिट हिट रहते है वही आपको उनकी उम्र जान के हैरानी होगी , शाहरुख की उम्र 56 की हो गई है लेकिन वो अपने फिटनेस की वजह से अभी भी तरो ताजा दिखते है . वही बात करे आदित्य पंचोली की तो इनकी उम्र भी 56 की है लेकिन दोनों की पर्सनालिटी में जमीन आसमा का फर्क है.

करीना कपूर खान और ग्रेसी सिंह

बॉलीवुड के ये 8 स्टार्स जो एक ही उम्र के है , लेकिन लुक में जमीन आसमा का है फर्क

बतादे की करीना कपूर खान और एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह की उम्र अभी 40 साल की है लेकिन दिखने और फिटनेस में करीना ग्रेसी से काफी आगे है  हालांकि करीना एक बच्चे की माँ भी है फिर भी वो अपनी पर्सनालिटी के चलते ग्रेसी को पीछे छोड़ बैठी है.

सनी देओल और आलोक नाथ

बॉलीवुड के ये 8 स्टार्स जो एक ही उम्र के है , लेकिन लुक में जमीन आसमा का है फर्क

बॉलीवुड के एक्शन हीरो के तौर पर पहचान  वाले सनी देओल और संस्कारी बाबू जी के नाम से फेमस आलोक नाथ हमउम्र हैं। जी हां, इन दोनों की उम्र 64 साल हैलुक के मामले में बिलकुल अलग। एक तरफ सनी देओल ने दमदार एक्शन और रोमांटिक किरदार निभाकर सभी का दिल जीता तो वहीं आलोक नाथ बाबूजी के किरदार निभाकर घर-घर में प्रसिद्ध हुए.

"

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *