बहु ऐश्वर्या के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनती हैं जया बच्चन, जानिए कैसा है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का अपने सास से रिश्ता

शादी के बाद हर लड़की के लिए सबसे मुश्किल काम होता है अपनी सास के साथ अच्छे रिश्ता बनाना। हालांकि सास और बहू दोनों ही थोड़ी सी कोशिश करें तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है और शायद बॉलीवुड की ये सास-बहू की जोड़ी इस बात को बखूबी समझती हैं। आइए जानते है बॉलीवुड़ की ऐसी ही कुछ सास बहू के रिश्ते के बारे में…

करीना और शर्मिला

बहु ऐश्वर्या के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनती हैं जया बच्चन, जानिए कैसा है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का अपने सास से रिश्ता

करीना कपूर खान और शर्मीला टैगोर एक जानी-मानी शख्सियत हैं और दोनों ही इस बात को अच्छे से समझती हैं कि सास-बहू के रिश्ते में आने वाली दरार परिवारों के टूटने का एक कारण बनती है। करीना जहां खुले विचारों की हैं तो वहीं शर्मिला डाउन टू अर्थ होने के साथ-साथ एक अन्डर्स्टैन्डिंग महिला हैं, जो जानती हैं कि आजकल की लड़कियों को किसी बंधन में बांधना पसंद नहीं है। दोनों के खूबसूरत रिश्ते का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए जब पूरे परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए बेबो ने बीच पर बिकिनी पहनी तब भी उनकी सास शर्मीला को उनके इस कदम से कोई आपत्ति नहीं हुई थी।

जेनेलिया और वैशाली देशमुख

बहु ऐश्वर्या के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनती हैं जया बच्चन, जानिए कैसा है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का अपने सास से रिश्ता

यह बात किसी ने नहीं छिपी कि जेनेलिया डिसूजा और उनकी सास वैशाली देशमुख एक-दूसरे के साथ एक खास बांड शेयर करती हैं। दोनों का रिश्ता सास-बहू जैसा कम बल्कि मां-बेटी का ज्यादा लगता है। दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा लीजिए जब एक्ट्रेस के ससुर विलासराव देशमुख का निधन हुआ था, तब जेनेलिया हर पल अपनी सास की हिम्मत बनकर उनके साथ खड़ी रही थीं। इस दौरान जेनेलिया ने न केवल अपनी सास को कम्फर्टबल फील कराया बल्कि वह अच्छे से जानती थीं कि कैसे अपनी सास को हर पल खुश रखना है।

ऐश्वर्या औऱ जया बच्चन

बहु ऐश्वर्या के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनती हैं जया बच्चन, जानिए कैसा है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का अपने सास से रिश्ता

जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही बड़े पर्दे का हिस्सा रही हैं और इस तरह दोनों ही काम के प्रति एक-दूसरे की प्रतिबद्धता को समझ सकती हैं। सास-बहू की खूबसूरत बॉन्डिंग का अंदाज़ा आप इस बात से लगा लीजिए कि जब ऐश्वर्या राय अभिषेक से शादी करने वाली थीं तब जया बच्चन ने सभी की मौजूदगी के बीच उन्हें अपने परिवार का सदस्य बताकर उनका परिचय कराया था। हालांकि, सास-बहू के रिश्ते में एक समय ऐसा भी आया था जब जया बच्चन ऐश्वर्या को लेकर बुरी तरह गुस्सा हो गई थीं, लेकिन इसके बाद भी ऐश्वर्या ने कभी भी अपने ससुराल वालों को लेकर किसी तरह की कोई बयानबाजी नहीं की।

काजोल और वीना देवगन

बहु ऐश्वर्या के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनती हैं जया बच्चन, जानिए कैसा है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का अपने सास से रिश्ता

काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के कुछ समय बात तक उन्हें देवगन परिवार में ढलने में परेशानी आई थी। ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि उनका नेचर बाकी सब लोगों से बेहद अलग था। एक ओर काजोल जहां आउटगोइंग, अपनी दिल की बात साफ कहने वाली और चर्पी व्यक्तित्व वाली थीं, तो वहीं दूसरी ओर देवगन परिवार में सभी बेहद शांत और सॉफ्ट स्पोकन लोग थे।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...