Bollywood Actress

Bollywood Actress: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कईं लोग किस्मत आजमाने आते हैं। जहां किसी की किस्मत चमक जाती है और कोई रातों-रात स्टार बन जाता है। वहीं किसी की जिंदगी पलट भी जाती है। ऐसी ही एक एक्ट्रेस (Bollywood Actress) है, जिसने बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखकर ऊंचा मुकाम हासिल किया, लेकिन वह यहाँ ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी। जितनी जल्दी उन्होंने पहचान बनाई थी, उतनी ही जल्दी वह चकाचौंध भरी दुनिया से भी बाहर हो गई।

सोनम बख्तावर खान ने डेब्यू फिल्म से पाई शोहरत

Bollywood Actress

दरअसल हम जिस एक्ट्रेस (Bollywood Actress) की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि सोनम बख्तावर खान हैं। 90 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वह एक होनहार नाम थीं और 1989 में आई उनकी फिल्म त्रिदेव से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। सोनम का पहला नाम बख्तावर खान था और वह दिग्गज स्टार मुराद की पोती और रजा मुराद की भतीजी भी हैं और उनकी फिल्म त्रिदेव के गाने तिरछी टोपी वाले ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी।

डायरेक्टर यश चोपड़ा ने दिया था नाम सोनम

Bollywood Actress

ऐसा कहा जाता है कि यश चोपड़ा ने अभिनेत्री (Bollywood Actress) को ‘सोनम’ नाम दिया था। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम खान का असली नाम बख्तावर खान है। उनका फिल्मी करियर कई विवादों और उपलब्धियों से भरा रहा है। अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के सुझाव पर अपना स्क्रीन नाम “सोनम” रखा था। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता मुराद की पोती और अभिनेता रजा मुराद की भतीजी सोनम ने 1988 में फिल्म ‘विजय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अभिनेत्री ने ‘त्रिदेव’ जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया।

8वीं में फेल हुई तो करने लगी फिल्मों में काम

Bollywood Actress

अपनी जर्नी बताते हुए एक्ट्रेस (Bollywood Actress) सोनम ने बताया कि वह 8वीं क्लास में फेल हो गई थीं और वह दोबारा उस क्लास में नहीं जाना चाहती थीं। इसके चलते उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने का फैसला किया था। एक बार वह एक फिल्म के सेट पर गईं और उन्होंने देखा कि ऋषि कपूर उनके पास आए और आने का कारण पूछने लगे। तब उन्होंने बताया कि वह फिल्मों में काम करना चाहती हैं। तब उन्होंने बताया कि तुम्हें यश चोपड़ा से मिलना चाहिए। सोनम ने आगे बताया कि यश चोपड़ा से मिलते ही उनकी किस्मत चमक गई।

20 की उम्र में शादी कर फिल्मों से हुई गुमनाम

Bollywood Actress

आपको बता दें कि एक्ट्रेस (Bollywood Actress) सोनम खान बेहद कम उम्र में ही मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं। वह अपने डेब्यू के बेहद कम समय में ही टॉप एक्ट्रेस बन गई थीं। लेकिन अपने करियर के पीक पर 20 साल की उम्र में उन्होंने एक डायरेक्टर से शादी कर ली और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया।

शादी के बाद सोनम-राजीव 10 साल तक साथ रहे। फिर अलग होने का फैसला किया। इसके बाद दोनों 15 साल तक अलग रहे और आखिरकार 2016 में तलाक हो गया। 2017 में एक्ट्रेस (Bollywood Actress) सोनम ने पुडुचेरी के डॉक्टर मुरली पोडुवल से दूसरी शादी की।

यह भी पढ़ें : गरीबी की वजह से हफ्ते में 3 दिन खान खाता है ये एक्टर, भीख मांगकर काट रहा है जीवन