Actress Demise

Actress Demise: बॉलीवुड में इन दिनों काफी बुरी खबरें सामने आ रही है। आए दिन कोई ना कोई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या एक्टर, एक्ट्रेस (Actress Demise) इस दुनिया को अलविदा कहते नजर आ रहे हैं। इन सभी खबरों से दर्शकों को भी काफी दुःख पहुँच रहा है। ऐसे में अब बीते दिन एक और बुरी खबर दर्शकों के सामने आई है। एक बेहतरीन एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस की मौत (Actress Demise) से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है। मात्र 39 की उम्र में एक्ट्रेस ने मौत को गले लगा लिया है।

39 वर्षीय अभिनेत्री मिशेल ट्रेचेनबर्ग का निधन

Actress Demise

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बफी द वैम्पायर स्लेयर’ और ‘गॉसिप गर्ल’ में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री मिशेल ट्रेचेनबर्ग का 39 साल की उम्र में निधन (Actress Demise) हो गया है। उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। सूत्र ने बताया कि ट्रेचेनबर्ग को बुधवार को यानि 26 फरवरी की सुबह सेंट्रल पार्क साउथ के एक लग्जरी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स वन कोलंबस प्लेस में पाया गया था। यह भी बताया गया कि हाल ही में उनका लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था। पेज सिक्स ने कहा कि उनकी मौत (Actress Demise) को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है।

स्वास्थ्य को लेकर फैंस ने पहले जताई थी चिंता

Actress Demise

अभिनेत्री 26 फरवरी को न्यूयॉर्क शहर में अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाई गई थीं। पुलिस अधिकारियों ने आपराधिकता की अटकलों को खारिज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। इस बीच ट्रेचेनबर्ग ने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी। ऑनलाइन ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री (Actress Demise) ने कहा, ‘मजेदार तथ्य, यह मेरा चेहरा है। कुपोषण नहीं, कोई समस्या नहीं। आपको नफरत क्यों करनी है? कैलेंडर ले लो।’

इन प्रोजेक्ट्स से एक्ट्रेस को मिली पहचान

Actress Demise

अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत कई विज्ञापनों में काम करके की थी। जिसके बाद उन्हें ब्लेक लाइवली और लीटन मेस्टर के साथ गॉसिप गर्ल जैसी बड़ी भूमिकाएँ मिलीं। ट्रेचेनबर्ग को अपना पहला बड़ा ब्रेक निकलोडियन के साथ मिला था। जब उन्हें द एडवेंचर्स ऑफ़ पीट एंड पीट और बाद में ऑल माई चिल्ड्रन में एक भूमिका में लिया गया। अभिनेत्री (Actress Demise) ने जिन कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किया है उनमें यूरोट्रिप, 17 अगेन, बफी द वैम्पायर स्लेयर और आइस प्रिंसेस शामिल हैं।

आखिरी बार 2023 में ड्रामा सीरीज में आई नजर

Actress Demise

एक्ट्रेस (Actress Demise) ट्रेचेनबर्ग की आखिरी ड्रामा सीरीज़ जिसमें उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई वह रीबूट थी। जहाँ उन्होंने स्पार्क्स के अपने चित्रण से दिल जीत लिया था। यह शो 2023 में वापस आया और HBO मैक्स पर स्ट्रीम किया गया। दिवंगत अभिनेत्री द्वारा निभाए गए किरदार को शुरू में कहानी में खलनायिका (Actress Demise) के रूप में लिया गया था। लेकिन अंततः अपर वेस्ट साइड के इनर सर्कल के हिस्से के रूप में स्वीकार कर लिया गया। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रेचेनबर्ग ने वह भूमिका निभाई जो पहले मिशा बार्टन को ऑफर की गई थी।

यह भी पढ़ें : इन 5 सुपर हिट फिल्मों की बदौलत बिना कद-काठी के सुपर स्टार बन गए गोविंदा, इस एक मूवी ने पलटी थी किस्मत