बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां सभी सेलेब्स की फैमिली ज्यादातर फिल्मी दुनिया में ही नजर आती है। वहीं बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैमिली में कपूर फैमिली का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है। हाल ही इस परिवार की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो खुद बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने शेयर की है।
Kareena Kapoor ने शेयर की पूरे कपूर खानदान की तस्वीर
दरअसल करीना कपूर (Kareena Kapoor) के छोटे बेटे का जन्मदिन पूरे कपूर फैमिली के साथ मनाया गया, इस मौके पर वायरल तस्वीर में उनका पूरा परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है। लेकिन इस बीच एक हसीना भी परिवार के साथ देखी गई जिसे उन्होंने अपना ही परिवार बताया है। खास बात तो ये है कि ये एक्ट्रेस आलिय भट्ट नहीं है। ऐसे में सभी फैंस ये जानने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे है कि ये एक्ट्रेस कौन है जो करीना की भाभी बनने वाली है।
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की कपूर फैमिली (Kapoor Family) के गेट-टुगेदर (Get together) की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटीड नजर आ रहे है। बता दें कपूर खानदान की इस फोटो में पूरी हैप्पी कपूर फैमिली देखी जा सकती है। जहां नीतू कपूर बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। ती वहीं करीना और करिश्मा अपने बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ पार्टी टाइम एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच कपूर की फैमिली पिक में लवबर्ड्स आदर जैन और तारा सुतारिया भी दिखाई दे रहे हैं। ये फोटो खुद करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस गेट टुगेदर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘मा फैमिलिआ.’ तो वहीं रिद्धिमा ने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘सिस्टर बैनटर.’
फोटो में Kareena Kapoor की भाभी तारा आई नजर
इन तस्वीर और वीडियो को करीना कपूर, नीतू कपूर और करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल बॉलीवुड का कपूर खानदान जितना बड़ा है उतना ही पॉपुलर भी है। इन तस्वीरों में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, रीमा जैन, निताशा नंदा, आदर जैन, अरमान जैन, अनीसा मल्होत्रा जैन और तारा सुतारिया को देखा गया है।