Vimi

Vimi: वो क्या कहते है पैसा, नाम, रुतबा ये अगर किसी को मिल जाए तो उसका जीवन एक पल में बदल जाता है, लेकिन पैसों का गलत इस्तेमाल करना हर किसी के लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है। ऐसा ही वाक्या Bollywood में 60-70 दशक की एक्ट्रेस विमी के साथ भी हुआ था। बता दें एक्ट्रेस Vimi अपनी पहली फिल्म हमराज के सुपर हिट होने से रातों-रात स्टार बन गई, लेकिन फिल्मी दुनिया से मिली शोहरत मिलने के बाद भी उनकी निजी जिंदगी बदतर रही, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। वह 34 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई। भले ही वह हमारे साथ नहीं लेकिन उनके जीवन से भरे किस्से आज भी ताजा है। आइये Vimi के जीवन से जुड़ा एक अनसुना किस्सा आपको बताते है।

काफी दर्दनाक रही है Vimi की स्टोरी

Vimi

दरअसल बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां आईं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसी हसीनाएं रही जिन्होंने मुकाम हासिल किया, वहीं कुछ हसीनाओं ने सफलता की ऊंचाईयां छूने के बाद भी अंधकार बनकर रह गई। बता दें 60-70 के दशक की एक ऐसी ही अभिनेत्री थीं जिनका नाम विमी (Vimi) था। जिन्होंने फिल्म हमराज़ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने सुनील दत्त और राजकुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर अपनी किस्मत रातों-रात चमक ली थी।

बता दें विमी की प्रोफेशनल लाइफ तो बढ़िया चल रही थी लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी मुश्किलों में नजर आ रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि विमी का परिवार उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ था इसलिए उनके सामने ससुराल वालों ने एक शर्त रखी थी। विमी की शादी कोलकाता के एक बड़े घर के लड़के से हुई। लेकिन ससुराल वालों ने उन्हें फिल्मों में काम करने को छोड़ा तो उन्होंने अपना करियर को न छोड़ते हुए अपने पति और घर को छोड़कर वापस आ गई।

पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं विमी

Vimi

बता दें साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म हमराज एक्ट्रेस विमी(Vimi) की पहली फिल्म थी, जिससे उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म में राजकुमार, सुनील दत्त और मुमताज लीड रोल में थे, लेकिन ज्यादातर लोगों की नजर विमी की खूबसूरती पर थी। उनकी खूबसूरती ने फैंस को दीवाना बना दिया था। वहीं अपनी पहली फिल्म के बाद ही विमी रातों-रात स्टार बन गई थी। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।

शराब की लत ने बर्बाद किया Vimi का करियर

Vimi

बता दें विमी और उसके पति के बीच आपसी रिश्त दिन-पे-दिन खराब होते चले गए और इसी बीच विमी को फिल्म प्रोड्यूसर जॉली से प्यार हो गया। वहीं विमी पति को छोड़कर जॉली के साथ रहने लगीं। ये प्यार भी महज कुछ दिनों तक ही विमी की जिंदगी में रहने वाला था। चंद दिनों बाद जॉली ने विमी को शराब की लत लगवा दी। जिससे विमी का करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया। वहीं उनको शराब की ऐसी लग लगी की करियर के बाद उन्होंने दुनिया को भी अलविदा कह दिया। और हैरान करने वाली बात ये थी कि उनकी मौत के बाद कोई रिश्तेदार और न कोई दोस्त उन्हें कंधा देने नहीं आया, उन्हें ठेले में शमशान घाट ले जाना पड़ा।

"