बॉलीवुड में कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी मौजूद है जो फिल्मों के साथ अपने बिजनेस में भी सफल हैं. कोई करती है खिलौनों का बिजनेस, तो कोई बेटी है एडल्ट टॉयज. इनमें सुष्मिता सेन, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, दत्ता से लेकर सनी लियोन तक शामिल है.
आइए जानते हैं सफल बिजनेस वुमन के विभिन्न प्रकार के बिजनेस के बारे में
बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री करिश्मा कपूर
बॉलीवुड में अपनी शानदार अदाओं के चलते करिश्मा कपूर ने फिल्मों में खूब जलवा बिखेरा था, जिसके चलते आज भी लोग उनके अभिनय को याद करते हैं. लेकिन करिश्मा कपूर एक्टिंग के साथ बेबी क्लॉथिंग स्टोर भी चलाती हैं, स्टोर को ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए ऑपरेट किया जाता है जिसका नाम है Babyoye.Com.
सुष्मिता सैन
अपनी एक्टिंग से सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन एक सफल बिजनेस वुमन भी हैं. मालूम हो सुष्मिता सेन का मुंबई में बंद जो अभी किसी कारण बस बंद है, साथ ही इनकी एक प्रोडक्शन कंपनी Tantra Entertainment नाम की कंपनी भी है इसके साथ ही दुबई में उनकी एक ज्वेलरी लाइन भी चलती है.
शिल्पा शेट्टी
फिल्मों में अपना शानदार अभिनय करने वाली शिल्पा शेट्टी यूट्यूब पर एक कुकिंग चैनल चलाती हैं. इसके साथ ही वह चैन स्पा और मुंबई में एक रॉयल्टी क्लब भी चलाती हैं.
लारा दत्ता
बॉलीवुड में अपनी अलग तरह की एक्टिंग की वजह से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली मिस यूनिवर्स रह चुकी लारा दत्ता बिजनेसवुमन भी है. आपको बता दें मां बनने के बाद लारा दत्ता ने खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी BheegiBasanti नाम की कंपनी होली और जिसके बाद लारा दत्ता ने छाबड़ा 555 साड़ी ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन करते हुए खुद का साड़ी ब्रांड जारी कर दिया.
सनी लियोन
बॉलीवुड में अपनी शानदार एंट्री करने वाली सनी लियोन बिजनेस में भी सबसे आगे हैं. सनी एक एक एडल्ट ऑनलाइन स्टोर IMBesharam.com चलाती हैँ, जिसमें एडल्ट टॉयज, सेक्सी कॉस्टयूम, पार्टी वियर, स्विम बियर जैसे उत्पाद उपलब्ध है. इसके साथ ही सनी लियोन की एक परफ्यूम लस्ट लाइन के साथ कॉस्मेटिक लाइन भी है.