Posted inबॉलीवुड

आर्मी बैकग्राउंड से हैं बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं, बचपन फौजियों के बीच बीता

आर्मी बैकग्राउंड से हैं बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं, बचपन फौजियों के बीच बीता
Bollywood Actresses Army Background
Bollywood Actresses Army Background: 2026 में भारत अपना 77वाँ गणतंत्र दिवस मनाएगा, जो 26 जनवरी को मनाया जाएगा. लेकिन इस से पहले हम आपको बॉलीवुड और इंडियन आर्मी के कनेक्शन के रूबरू कराएंगे. दरअसल, बॉलीवुड में कई हसीनाएं जिनका भारतीय सेना से गहरा कनेक्शन रहा है. चलिए तो आगे जानते हैं उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों (Bollywood Actresses Army Background) के बारे में जिनका बचपन आर्मी के बीच में गुजरा और उनके पिता-भाई ने देश की निस्वार्थ भाव से सेवा की. ……

Bollywood Actresses Army Background: फौजी परिवार से हैं यह 5 एक्ट्रेसेस

1.प्रियंका चोपड़ा

Bollywood Actresses Army Background

लिस्ट में पहला नाम ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा शामिल हैं. बेशक से पीसी ने लाइमलाइट को चुना, लेकिन उनके माता-पिता आर्मी डॉक्टर्स थे. उनके पिता, स्वर्गीय डॉ. अशोक चोपड़ा और मां डॉ. मधु चोपड़ा, भारतीय सेना में सेवा कर चुके हैं. इसी वजह से उनका पूरा बचपन भारतीय सेना के बीच बीता. प्रियंका की पढ़ाई भी आर्मी स्कूलों में हुई.

2. अनुष्का शर्मा

Bollywood Actresses Army Background

लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का नाम शामिल हैं. एक्ट्रेस के पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में कर्नल थे. वह 1999 के कारगिल युद्ध में भी शामिल थे. जानकारी के मुताबिक अनुष्का ने अपनी स्कूलिंग बेंगलुरु के आर्मी पब्लिक स्कूल से की थी. पिता के कर्नल होने की वजह से उनका पूरा बचपन भारतीय सेना के बेस में बीता. इसी वजह से उन्हें बचपन से ही अनुशासन का महत्व मालूम था.

3.लारा दत्ता

Bollywood Actresses Army Background

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता (Bollywood Actresses Army Background) का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल हैं. उनके पिता स्वर्गीय विंग कमांडर एल.के. दत्ता (Retd.) IAF में एक पायलट थे. जिन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में हिस्सा लिया था. एल.के. दत्ता इंदिरा गांधी के भी पायलट रहे थे. इतना ही नहीं बल्कि लारा की बहन चेरिल दत्ता भी भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर रही हैं. इसी वजह से एक्ट्रेस के आसपास का माहौल सेना से जुड़ा हुआ था.

4.दिशा पाटनी

Bollywood Actresses Army Background

इस लिस्ट में चौथा नाम दिशा पाटनी का है. एक्ट्रेस के पिता रिटायर्ड एसपी हैं. उन्होंने अपने जीवन के कई साल देश सेवा में लगाए हैं. दिशा की बड़ी बहन खुशबू पाटनी भी भारतीय सेना (Indian Army) में एक पूर्व मेजर (Major) रह चुकी हैं. खुशबू ने उन्होंने 10 साल से अधिक समय तक आर्मी में अपनी सेवा दी. जानकारी के अनुसार, दिशा की बहन इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद फौज में शामिल हुई थीं. अब वह सोशल मीडिया के जरिये जरूरतमंदों की मदद करती हैं.

5.सुष्मिता सेन

Bollywood Actresses Army Background

लिस्ट में पांचवें नंबर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का नाम हैं. एक्ट्रेस का फौजी परिवार से खास नाता रहा है. उनके पिता शुबीर सेन इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) के पूर्व विंग कमांडर रह चुके हैं. फौजी पिता की वजह से उनका बचपन बेस में ही बिता. इसी वजह से , सुष्मिता की परवरिश अनुशासित माहौल में हुई और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा एयर फोर्स स्कूल से पूरी की.

बॉलीवुड के वो 5 खलनायक, जिन्होंने अपनी खूबसूरत बेटियों को दुनिया से छिपाया

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...