2. कृति सेनॉन
अभिनेत्री कृति सेनॉन Bollywood में एक स्लिम और फिट बॉडी के साथ अपनी खूबसूरती के लिए जनि जाती है. लेकिन अपनी पिछली मूवी Mimi में लीड रोल के तौर पर एक सरोगेट मदर का किरदार निभाया था. इसके लिए कृति ने 15 किलो से ज्यादा अपना वजन बढाया था. इस रोले के लिए उन्हें काफी मेहनत की और अपनी स्लिम बॉडी को एक सेरोगेट मदर के के रोले के लिए परफेक्ट बनाने के लिए इस शानदार चैलेंज को पूरा किया. उन्होंने अपनी डाइट में कलौरी डबल की ताकि वजन जल्दी बढे.