Bollywood: सुबह का नाश्ता पूरे दिन में सबसे जरूरी मील माना जाता है। यहां तक कि डॉक्टर भी सुबह का नाश्ता स्किप न करने की सलाह देते हैं। वहीं बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) तक फिट रहने के लिए सुबह का नाश्ता जरुर करती हैं। सुबह का नाश्ता आपके वजन को भी कंट्रोल करता है और शरीर को कई बीमारियों से भी बचाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बी टाउन की ये एक्ट्रेसेस खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए ब्रेकफास्ट में क्या खाती हैं? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सुबह के नाश्ते में क्या खाती हैं।
1.आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपनी फिल्म गंगूबाई के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट खाने की बहुत शौकीन हैं,हालांकि वह अपने खाने का बेहद ध्यान भी रखती हैं। सुबह के नाश्ते में एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड खाती हैं। जैसे मौसमी, फल, पपीता आदि। वो दिन की शुरुआत बिना चीनी की हर्बल टी या कॉफी से करती हैं। इसके बाद पोहा या अंडा, सैंडविच खाना पसंद करती हैं।