4. बिक्रमदीत कंवरपाल
बता दें बॉलीवुड( Bollywood) के दिवंगत अभिनेता बिक्रमदीत कंवरपाल का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। जिन्हें आपने ‘पेज 3’, ‘डॉन’, ‘कॉर्पोरेट’, ‘रॉकेट सिंह’, ‘मर्डर 2’, ‘जब तक है जान’ जैसी कई फिल्मों में शानदार कमाल की एक्टिंग करते हुए देखा होगा। बता दें एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल बॉलीवुड में एंटर करने से पहले भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर हैं। उन्होंने साल 2002 में रिटायर होने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की है।