मुबंई: बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे अक्सर कई ऐसे सेलेब्स मौजूद है, जो अपनी शादियों को पीछे छोड़ अलग लाइफ बीता रही हैं. अक्सर उन्हें तलाक के लिए कई प्रकार की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. फिर तलाक लेने के पीछे की वजह कुछ भी हो अक्सर महिलाओं को इसके पीछे दोषी ठहराया जाता है. हाल ही में साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभू सहित कुछ सेलेब्स का तलाक हुआ है, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई है. आईए जानते कुछ ऐसे एक्ट्रेसेज की लीस्ट..
हाल ही में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपने पति नागा चैतन्य से तलाक लिया है. इसकी जानकारी सामंथा ने इंस्टा पर पोस्ट कर जानकारी दी. जिसके बाद उन्हें कई प्रकार की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
कुछ साल पहले सुजैन खान ने ऋतिक रोशन के साथ विवाह का सबंध तोड़कर अलग रहने का फैसला किया. उस समय सुजैन की एक्टर अर्जुन रामपाल के साथ अफेयर की चर्चा चली थी.
बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान से उनकी पहली पत्नी ने अमृता सिंह ने 2004 में तलाक ले लिया था. अमृता ने तलाक के बदले करोड़ों रुपये लिए थे. जिसपर वह खूब ट्रोल हुई थी.
सलमान खान के परिवार की बहू मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान और उनके परिवार पर पैसे और शोहरत का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए तलाक लिया था. जिसके बाद आलचकों ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी.