Bollywood Couples Who Lived In Live In: बॉलीवुड (Bollywood) की दुनिया जितनी पर्दे पर ग्लेमर्स नजर आती है उतनी भी ये रियल लाइफ में भी ग्लेमर्स है। इंडस्ट्री में कब रिश्ते बन जाएं और कब टूट जाए इसका किसी को नहीं पता है। बॉलीवुड की दुनिया में आपको हर दूसरे दिन एक नई प्रेम कहानी के चर्चे होते मिलेंगे। कभी-कभी ये रिश्ते इतने मजबूत लगने लगते हैं कि फिल्मों में एक्टिंग करने वाले ये हीरो-हीरोईन असल जिंदगी में भी लिव-इन में रहने लगते हैं।
वैसे आपने सुना होगा कि लड़के-लड़कियां शादी करने के बाद ही एक साथ एक घर में रह सकते हैं। लेकिन अब जमाना कॉफी मॉर्डन हो चुका है लेकिन आज के इस मॉर्डन जमाने में लिव इन रिलेशनशिप का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लिव इन रिलेशनशिप का मतलब बिना शादी के भी लड़का-लड़की एक साथ एक ही घर में रह सकते हैं। ज्यादातर लोग अपने पार्टनर को समझने के लिए ऐसा करते हैं। हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो असल जिंदगी में तो लिव-इन में रहें लेकिन कुछ समय बाद ब्रेकअप कर किसी और से शादी रचा ली।
1. रणबीर कपूर और कटरीना कैफ
एक समय वो भी था जब बॉलीवुड (Bollywood) के गलियारों मे रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के प्यार के किस्से सुनने को मिलते थे। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में जमकर रोमांस किया था। इसी फिल्म के दौरान ही रणबीर और कैट के प्यार की शुरुआत हो गई थी। सोशल मीडिया पर इन दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे होने लगे थे। रणबीर और कटरीना बांद्रा के एक फ्लैट में एक साथ रहते थे। कटरीना जब रणबीर के साथ रिलेशन में थीं तो उन्होने अपने घर पर रणबीर के लिए पूजा भी कराई जिससे लगा कि दोनों शादी की तरफ बढ़ेगे, लेकिन बाद में किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया।