Bollywood-Couples-Who-Lived-In-Live-In

2. जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु

जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु
जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु

बॉलीवुड (Bollywood) के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) हॉयनेस की क्वीन बिपाशा बासु (Bipasha Basu) दर्शकों के फेवरेट कपल रह चुके हैं। जॉन और बिपाशा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में एक साथ काम करने के दौरान ही दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। दोनों का लव अफेयर भी चला और दोनों बिना शादी किए 9 साल तक एक साथ रहे। दोनों की शादी को लेकर भी कई खबरें आती रहीं। लेकिन 9 साल बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ तो सभी चौंक गए। अब जॉन और बिपाशा दोनों की ही शादी हो चुकी है। बिपाशा बासु ने करण सिंह ग्रोवर से और जॉन अब्राहम ने प्रिया रुन्चाल से शादी कर ली है।