Bollywood-Couples-Who-Lived-In-Live-In

3. अभय देओल प्रीति देसाई

अभय देओल प्रीति देसाई
अभय देओल प्रीति देसाई

सनी देओल के कजिन अभय देओल (Abhay Deol) भले ही शादीशुदा नहीं हैं, लेकिन वो भी लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं, जी हां प्रीति देसाई (Preeti Desai) के साथ उनकी रिलेशनशिप की खबरें सामने आईं थी, दोनों ने 2010 में साथ में रहने का फैसला किया था। लेकिन पांच साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। बता दें कि अभय देओल 47 साल के हो चुके हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। अभय देओल साल 2018 में फराज हैदर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नानू की जानू’ में नजर आए थे। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान हुआ था।