रीना दत्ता
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने अपनी बचपन की दोस्त रीना दत्ता से शादी की था और उनका एक साथ बहुत खुशहाल परिवार था. हालांकि खबरों के मुताबिक आमिर खान का लिंकअप पूजा भट्ट, ममता कुलकर्णी और एक ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स से था. ये बात 2002 की है जब आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक हो गया था, दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे थे. इस वजह से दोनों ने ये फैसला लिया था. बाद में आमिर खान ने किरण रॉव से शादी कर ली.