राजनीति के चलते Govinda और डेविड की दोस्ती में आई दरार
राजनीति के चलते Govinda और डेविड की दोस्ती में आई दरार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन कोई-न -कोई विवाद देखने को मिलते रहते है। यूं कहें कि बिना कॉन्ट्रोवर्सीस के ये इंडस्ट्री एक दिन भी नहीं चल सकती है। जहां डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक सभी के किस्से फैंस को काफी पसंद आते है। तो इसी बीच बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) की जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा है जो काफी ज्यादा चर्चा में बना रहा।

दरअसल डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) के साथ बॉलीवुड के बड़े-से-बड़े एक्टर काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते है। बता दें डेविड की जोड़ी मशहूर एक्टर गोविंदा (Govinda) के साथ काफी हिट साबित हुई थी, लेकिन एक वक्त के बाद दोनों के बीच दरार आने लगी, और दोनों ने एक दूसरे से हमेशा के लिए मूंह फेर लिया। आइये जानते है आखिर ऐसा क्या हुआ था जो दोनों की 20 साल पुरानी दोस्ती एक पल में टूट गई?

जय-वीरू जैसे दोस्त थे Govinda और डेविड धवन

जय-वीरू जैसे दोस्त थे Govinda और डेविड धवन
जय-वीरू जैसे दोस्त थे Govinda और डेविड धवन

दरअसल एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के पिता डेविड धवन पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। जहां बड़े से बड़ा एक्टर उनके साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। वैसे तो 90 के दशक से लेकर अब तक डेविड ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया लेकिन सबसे ज्यादा उनकी जोड़ी गोविंदा (Govinda) के साथ जैसी जमी, ऐसा आजतक कोई और एक्टर नहीं कर पाया है। दोनों की अधिकतर सभी फिल्में हिट साबित हुई थी लेकिन दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ कि उन्होंने एक साथ काम करना छोड़ दिया।

राजनीति के चलते Govinda और डेविड की दोस्ती में आई दरार

राजनीति के चलते Govinda और डेविड की दोस्ती में आई दरार
राजनीति के चलते Govinda और डेविड की दोस्ती में आई दरार

दरअसल 90 के दशक में एक्टर गोविंदा (Govinda) और डेविड धवन (David Dhawan) की जोड़ी को काफी ज्यादा प्यार दिया जाता था। इन दोनों की दोस्ती को जय वीरू जैसी दोस्ती कहा जाने लगा। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और ज्यादातर फिल्मे सुपर-डुपर हिट रही। लेकिन सन 2000 के बाद से गोविंदा का नाम बॉलीवुड में लगातार गिरता चला गया, जिसके बाद उन्होंने अपना राजनीतिक करियर शुरू करने की सोची और वो फिल्मों को छोड़ कर राजनेता बनने की तरफ चल पड़े। हालांकि उन्हें राजनीति में सफलता नहीं मिली और उन्होंने फिर से इंडस्ट्री में वापसी की।

लेकिन समय के साथ नए एक्टरों के इंडस्ट्री पर छा जाने के बाद से गोविंदा (Govinda) को कोई काम नहीं मिल रहा था। वहीं डेविड धवन ने भी उन्हें लीड रोल के लायक नहीं समझा। इसी बीच उन्होंने गोविंदा से फोन पर कहा था कि छोटे मोटे रोल कर लेने चाहिए, जिसका खुलासा खुद गोविंदा ने अपने इंटरव्यू में किया था।

"