Bollywood इंडस्ट्री में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान रखती हैं। बता दें कंगना इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज़ को लेकर भी जानी जाती हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ के प्रोमोशन में काफी व्यस्त नजर आ रही है। वहीं फैंस को भी उनकी इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार है। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी शादी को लेकर एक खुलासा करती हुई नजर आ रही है। दरअसल एक्ट्रेस कंगना ने इस इंटरव्यू में बताया है कि वह असल जिंदगी में शादी क्यों नहीं कर पा रही है। आइये आपको बताते है इस आर्टिकल के जरिए Kangana Ranaut की ये बात?
Kangana Ranaut ने बताया क्यों नहीं कर पा रही है शादी?
दरअसल बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी विवादित बयानबाजी के चलते ये सुर्खिया बटोरती नजर आती है। एक बार फिर से कंगना रनौत चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म धाकड़ के प्रोमोशन में बिजी चल रही है। लेकिन अपने एक इंटरव्यू के चलते वह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में Kangana Ranaut ने मजाकिया अंदाज में अपने कुंवारे होने के पीछे के कारण बताया है। उन्होंने ये बताया है कि आखिर वह शादी क्यों नहीं कर पा रही है। कंगना रनौत ने कहा कि उनके बारे में ऐसे कई अफवाहें हैं जो पुरुषों को उनसे दूर रख रही हैं। जिसके बाद जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वह असल में जिंदगी में धाकड़ हैं, तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है। असल जिंदगी में मैं किसे पीटूंगी? मैं शादी नहीं कर पा रही हूं क्योंकि आप जैसे लोग ये अफवाहें फैला रहे हैं।’ कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘मेरे बारे में अफवाहें फैलाई जाती हैं कि मैंने लड़कों को पीटा है।’
अर्जुन रामपाल ने की कंगना की तारीफ
इसके साथ ही इंटरव्यू में अपनी फिल्म धाकड़ के प्रोमोशन के लिए आए उनके को स्टार अर्जुन रामपाल ने कंगना के असल जिंदगी के व्यवहार के बारे में बताया और उनकी तारीफ करते हुए कहा,
‘मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कंगना रनौत एक शानदार एक्ट्रेस हैं। वह जो कुछ भी करती हैं वह उनके रोल के लिए होता है लेकिन असल जिंदगी में वह ऐसी नहीं हैं। असल जिंदगी में वह बहुत प्यारी, बहुत अच्छी और अच्छे स्वभाव की हैं। वह पूजा-पाठ और बहुत योग करती हैं। वह सच में एक बहुत ही सामान्य इंसान हैं।’
इस दिन रिलीज होगी कंगना की फिल्म ‘धाकड़’
काफी लंबे के इंतजार के बाद अब फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। बता दें कंगना (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ को पहले 8 अप्रैल को रिलीज होना था, लेकिन किसी कारणों से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। कंगना की यह फिल्म अब 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बताते चलें कि इसी दिन कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भूलैया 2 भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।
स्पाई एजेंट के रोल में नजर आएंगी कंगना
बता दें अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ में कंगना रणौत (Kangana Ranaut) अग्नि नाम की स्पाई एजेंट के किरदार में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म धाकड़ में कंगना सात अलग-अलग लुक में नजर आने वाली हैं, जिसकी झलक ट्रेलर के साथ लेटेस्ट ट्रेलर में भी देखने को मिली। राजनीश घई द्वारा निर्देशित धाकड़ में दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल विलेन की भूमिकाओं में हैं।