Bollywood-Oops-Moments-These-Actresses-Have-Also-Become-Victims-Of-Opps-Moment

Bollywood OOps Moments: बॉलीवुड एक्ट्रेस खूबसूरत दिखने के लिए क्या नहीं करती हैं। इन हसीनाओं के लिए रिविलिंग कपड़े पहनना आम बात है। लेकिन कई बार इन्ही फैशन के कारण इन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ता है। जिसके लिए इन्हें पब्लिकली शर्मिंदा भी होना पड़ा है। हाल ही में एक्ट्रेस पूनम पांडे एक ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई हैं। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो पब्लिकली ऊप्स मोमेंट (Bollywood OOps Moments) का शिकार हो चुकी हैं।

पूनम पांडे

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे एक ऊप्स मोमेंट (Bollywood OOps Moments) का शिकार हुई हैं। एक इवेंट के दौरान उनकी दोस्त दिव्या अग्रवाल ने उन्हें गोद में उठा लिया। जिस वजह से उनके बम दिखने लगे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

आलिया भट्ट

Varun Dhawan-Alia Bhatt
Varun Dhawan-Alia Bhatt

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी अपने कपड़ों की वजह से ऊप्स मोमेंट (Bollywood OOps Moments) का शिकार हो चुकी हैं। जब आलिया अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में पहुंची थी तो वरुण धवन ने अचानक उन्हें गोद में उठा लिया था। इस दौरान एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट्स दिखने लगे थे। जिस वजह से वो काफी परेशान नजर आई थीं।

कियारा आडवाणी

Kiara Advani
Kiara Advani

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। कियारा भी ऊप्स मोमेंट (Bollywood OOps Moments) का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने ब्लू कलर की लो हाई ड्रेस पहनी थी। यहां वह पैपराजी को पोज दे रही थी। जैसे ही कियारा सीढ़ी चढ़ती हैं, तभी उनकी ड्रेस हवा में उड़ने लगी। हालांकि एक्ट्रेस ने मौके पर अपनी ड्रेस को संभाल लिया था।

उर्वशी रौतेला

Urvashi Rautela-Honey Singh
Urvashi Rautela-Honey Singh

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल अपनी खूबसूरती और लुक्स के लिए जानी जाती हैं। लेकिन वह भी ऊप्स मोमेंट (Bollywood OOps Moments) से नहीं बच पाई थीं। कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस एक ऑफ शोल्डर शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में हनी सिंह के साथ डांस कर रही थी। वहीं डांस करते हुए उर्वशी की ड्रेस खिसक जाती है। जिस वजह से वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं।

अंकिता लोखंडे

Ankita Lokhande-Vicky Jain
Ankita Lokhande-Vicky Jain

टीवी से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी अंकिता लोखंडे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दरअसल एक बार जब एक्ट्रेस अपने पति के साथ अवॉर्ड शो में पहुंची थीं तो उन्होंने बहुत ही डीपनेक ड्रेस पहनी थी। जिसकी वजह से वो कार से उतरते हुए ऊप्स मोमेंट (Bollywood OOps Moments) का शिकार हो गई थीं।