एक्ट्रेस वहीदा रहमान के घर डिनर पर पहुंचे थे Rajkumar
एक्ट्रेस वहीदा रहमान के घर डिनर पर पहुंचे थे Rajkumar

बॉलीवुड में अपने जमाने के सुपरस्टार एक्टर Rajkumar भले ही हमारे बीच नहीं मौजूद हो, लेकिन उनकी एक्टिंग और उनके मिजाज को आज भी याद किया जाता है। राजकुमार अपनी एक्टिंग और मिजाज से ही दर्शकों का दिल जीत लेते थे। सिर्फ रील लाइफ नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी राजकुमार अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे। इतना ही नहीं ये भी कहा जाता था कि अगर एक्टिंग करते हुए उन्हें कोई डॉयलॉग पसंद नहीं आता था, तो वह उस डॉयलॉग को अपने तरीके से पेश करते थे। उनके जीवन से जुड़े तमाम किस्से आज भी इंडस्ट्री में मशूहर है, उन्हीं में से एक किस्सा आज इस आर्टिकल के जरिए आपको बता रहे है, जब एक एक्ट्रेस के घर डिनर पर पहुंच गए थे Rajkumar, तब क्या हुआ था, आइये आपको बताते है?

एक्ट्रेस वहीदा रहमान के घर डिनर पर पहुंचे थे Rajkumar

 

एक्ट्रेस वहीदा रहमान के घर डिनर पर पहुंचे थे Rajkumar
एक्ट्रेस वहीदा रहमान के घर डिनर पर पहुंचे थे Rajkumar

दरअसल राजकुमार के जीवन से जुड़ा एक किस्सा है, जब एक डिनर पार्टी में राजकुमार को बतौर गेस्ट इनवाइट किया गया था। असल में राज कुमार (Rajkumar) की एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) से अच्छी बॉन्डिंग थी और दोनों फिल्म ‘उल्फत की नई मंजिल’ नाम की फिल्म में काम कर रहे थे। इसी दौरान एक दिन वहीदा ने राज कुमार को डिनर पर अपने घर बुलाया था। उनके अलावा खाने पर एक्ट्रेस साधना भी इनवाईटेड थीं।

राजकुमार डिनर करने के लिए वहीदा के घर पहुंचे और वहीदा और साधना के साथ काफी हंसी मजाक करने लगे और कुछ देर बाद खाने की बारी आई। टेबल पर खाना लग चुका था ऐसे में वहीदा रहमान ने राज कुमार को खाना खाने के लिए चलने को कहा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुमार ने वहीदा और साधना से कहा कि आप लोग खाइए।

वहीद रहमान ने बार-बार की थी Rajkumar को मनाने की कोशिश

एक्ट्रेस वहीदा रहमान के घर डिनर पर पहुंचे थे Rajkumar
एक्ट्रेस वहीदा रहमान के घर डिनर पर पहुंचे थे Rajkumar

जैसे ही डिनर टेबल पर वहीदा और साधना बैठे तो वहीदा ने राजकुमार (Rajkumar) से बार-बार खाना खाने की रिक्वेस्ट की लेकिन इतनी विनती करने के बाद भी वही जवाब मिलने पर वहीदा रहमान ने राज कुमार से पूछा कि खाना तो खाते होंगे आप ? वहीं इस सवाल के जवाब में राज कुमार ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में कहा कि, ‘जानी हम खाना ज़रूर खाते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम कुछ भी खा लें’। वहीं उनके तेवर देख साधना और वहीदा ही नहीं बल्कि वहां मौजूद बाकी लोग भी हैरान हो गए थे।