Bollywood-Richest-Families-Who-Own-Luxurious-Bungalows-And-Luxury-Cars-Live-Life-In-A-Royal-Style

Bollywood Richest Families: बॉलीवुड सितारों की लग्जरी लाइफ से तो हर कोई वाकिफ हैं। जब भी ये सितारे कहीं बाहर स्पॉट होते हैं या किसी पार्टी या फंक्शन में शामिल होते हैं, तो इनके लाखों के आउटफिट, बैग और फुटवियर देख लोग हैरान रह जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में ऐसे कौन से परिवार हैं, जो एक-दूसरे पर भारी पड़ते हैं। इनके पास लग्जरी कार से लेकर आलीशान बंगले तक सब कुछ है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बॉलीवुड (Bollywood Richest Families) के सबसे अमीर परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. शाहरुख खान

बॉलीवुड के सबसे 5 अमीर परिवार, जो आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों के है मालिक, शाही अंदाज में जीते हैं जिंदगी

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान को इंडस्ट्री का सबसे रिच (Bollywood Richest Families) स्टार कहा जाता है। एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है। शाहरुख की नेटवर्थ की बात करें तो वह करीब 735 मिलियन डॉलर यानी 6010 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। शाहरुख का घर मन्नत 27 हजार वर्गफुट में फैला है और करोड़ों की कीमत का है।

2. अक्षय कुमार

बॉलीवुड के सबसे 5 अमीर परिवार, जो आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों के है मालिक, शाही अंदाज में जीते हैं जिंदगी

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे अमीर (Bollywood Richest Families) सितारों में से एक हैं। एक्टर की टोटल नेटवर्थ की बात की जाए तो वह करीब 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। अक्षय के गैराज में रोल्स रॉयस से लेकर बेंटले जैसी कारें हैं और सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी अक्षय की प्रॉपर्टी है। यहीं नहीं एक्टर दिल खोलकर डोनेशन भी करते हैं।

3. कपूर फैमिली

बॉलीवुड के सबसे 5 अमीर परिवार, जो आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों के है मालिक, शाही अंदाज में जीते हैं जिंदगी

बॉलीवुड की सबसे जानी-मानी कपूर फैमली सबसे अमीर (Bollywood Richest Families) और नामी खानदानों में से एक है। आपने हमेशा इस परिवार को साथ ही देखा होगा। हालांकि कपूर खानदान में कई और लोग शामिल है जिसमें राज कपूर से लेकर शशि कपूर तक का परिवार शामिल है। शशि कपूर के बच्चों के पास मुंबई के मशहूर पृथ्वी थिएटर और पृथ्वी हाउस का मालिकाना हक है। जबकि कुछ साल पहले तक आरके स्टूडियो पर रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर का अधिकार था।

4. अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के सबसे 5 अमीर परिवार, जो आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों के है मालिक, शाही अंदाज में जीते हैं जिंदगी

बच्चन फैमिली का नाम भी बॉलीवुड (Bollywood Richest Families) की सबसे नामी फैमली में आता है। कुछ दिनों पहले बिग बी के बंगले में रखी एक कुर्सी चर्चा में थी, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि इस पर चांदी का काम किया गया है। वहीं अमिताभ अपनी बेटी श्वेता के नाम पर अपना बंगला प्रतिक्षा भी कर चुके हैं। जिसकी कीमत करोड़ों में है। हाल ही में ये परिवार ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर चर्चा में है।

सैफ अली खान

बॉलीवुड के सबसे 5 अमीर परिवार, जो आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों के है मालिक, शाही अंदाज में जीते हैं जिंदगी

बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली में पटौदी परिवार का नाम भी शामिल है। सैफ अली खान भले ही कम फिल्में करते हैं, लेकिन अमीरी (Bollywood Richest Families) के मामले में वह किसी से पीछे नहीं हैं। वह बिल्कुल शाही लाइफ जीते हैं। एक्टर की नेटवर्थ करीब 12000 करोड़ रुपए है।

श्रीलंका के खिलाफ अचानक टेस्ट सीरीज का भी ऐलान, ये ऑल राउंडर बना कप्तान, 14 खिलाड़ियों को मिली जगह

5. करण जौहर

बॉलीवुड के सबसे 5 अमीर परिवार, जो आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों के है मालिक, शाही अंदाज में जीते हैं जिंदगी

बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर भी इंडस्ट्री के सबसे अमीर (Bollywood Richest Families) सेलेब्स में से एक हैं। करण के पिता यश जौहर जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के फाउंडर थे। आज करण धर्मा प्रोडक्शन के कर्ता-धर्ता और इंडस्ट्री के रिचेस्ट सेलेब्स में से हैं। उनकी नेटवर्थ 1800 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें: अभिषेक-ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर अमिताभ बच्चन ने बयां किया अपना दर्द, बोले – ‘हेल्पलेस फिल कर रहा हूं और…..