Bollywood-Star-Leave-Acting-Before-Aamir-Khan-These-Stars-Had-Also-Called-Bollywood-Tata-Even-After-Giving-A-Hit-Film-They-Broke-Their-Ties-With-The-Industry

2. आयशा टाकिया

Bollywood Star Leave Acting
Bollywood Star Leave Acting

सलमान खान के साथ काम करके कई एक्ट्रेसेस ने चर्चा बटोरी, उनमें से एक आयशा टाकिया (Bollywood star leave acting) भी रही हैं। आयशा ने 2004 में आई चर्चित फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोजिट वत्सल सेठ नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने सलमान खान के साथ हिट फिल्म ‘वॉन्टेड’ में काम किया, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। हालांकि, कुछ समय बाद आयशा टाकिया ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और गुमनामी में चली गईं। उन्होंने कई साल पहले एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।

3. रेखा

Bollywood Star Leave Acting
Bollywood Star Leave Acting

रेखा भारतीय सिनेमा की सबसे मशहूर और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। रेखा आज भी अपनी खूबसूरती से नई पीढ़ी की कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं, इसी वजह से उन्हें एवरग्रीन अदाकारा कहा जाता है। हालांकि, रेखा अब काफी समय से फिल्मों से दूर (Bollywood star leave acting) हैं और केवल पब्लिक इवेंट्स में ही नजर आती हैं।

​4. जुगल हंसराज

Bollywood Star Leave Acting
Bollywood Star Leave Acting

बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज को एक समय पर इंडस्ट्री का चॉकलेटी बॉय कहा जाता था। अपनी पर्सनालिटी से उन्होंने लाखों लड़कियों को दीवाना बनाया था। फिल्म ‘मोहब्बतें’ में भी उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, कुछ समय बाद जुगल हंसराज इंडस्ट्री से अचानक गायब (Bollywood star leave acting) हो गए। उनका यूं अचानक फिल्मों से दूर हो जाना फैंस के लिए काफी निराशाजनक था।

5. शमिता शेट्टी

Bollywood Star Leave Acting
Bollywood Star Leave Acting

शमिता शेट्टी ने 2002 में फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट रही थी और शमिता को इसके लिए अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने कई अन्य फिल्मों में काम किया और कुछ हिट डांस नंबर्स भी किए। हालांकि, शमिता (Bollywood star leave acting) को वह सफलता नहीं मिल पाई जो उनकी बहन शिल्पा शेट्टी को मिली थी। कुछ फ्लॉप फिल्मों के बाद शमिता धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होती गईं। अब पिछले 10-12 सालों से वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं।

आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किए सभी भारतीय खिलाड़ी, अश्विन – चहल का भी पत्ता हुआ साफ

"