Bollywood

यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड (Bollywood) हो या अन्य फिल्मी इंडस्ट्री जब तक दर्शकों को पर्दे पर ग्लेमर या रोमांस नज़र नहीं आता तब तक दर्शकों का मनोरंजन नहीं होता या कहें कि दर्शकों की डिमांड पूरी नहीं होती है. इसमें अगर बात हिन्दी फिल्मों की ही करें तो 80 के दशक से लेकर वर्तमान समय में आज भी ज्यादातर  फिल्मों में रोमांटिक सीन देखने को मिलते हैं. जहां हीरो हिरोइन के कीसिंग सीन काफी कॉमन माने जाते हैं.

लेकिन कभी-कभी इन कीसिंग सीन को शूट करते टाइम सितारों से सेट पर काफी गलतफहमियां भी हो जाती हैं, जैसे कि बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में कई ऐसे हीरो हिरोइन रहे हैं जो किस (Kiss) सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर बिल्कुल ही बेकाबू हो गए थे और डायरेक्टर के कट बोलने पर भी किस करने से नहीं रूके थे. आज हम आपको ऐसे ही स्टार्स के नाम बताने जा रहे है. तो आइए शुरू करते हैं..

दिलीप ताहिल-जयाप्रदा

Kiss सीन की शूटिंग के दौरान बेकाबू हो चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे, डायरेक्टर के कट बोलने पर भी नहीं रूके!

बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री के पुराने ज़माने के फेमस एक्टर दिलीप ताहिल को एक फिल्म में जयाप्रदा के साथ रोमांटिक सीन करना था. जिसमें दिलीप ताहिल को डाइरेक्टर की कट की आवाज़ सुनाई नहीं दी और दिलीप ताहिल ने जयाप्रदा को कस के पकड़ लिया था तभी जयाप्रदा ने उन्हें थप्पड़ मार कर खुद से दूर किया था.

विनोद खन्ना-माधुरी दीक्षित

Kiss सीन की शूटिंग के दौरान बेकाबू हो चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे, डायरेक्टर के कट बोलने पर भी नहीं रूके!

फिल्म दयावान में विनोद खन्ना और माधुरी के बिच गाने में रोमांस दिखाना था, जिसे दोनों कलाकारों ने बखूबी निभाया भी मगर इस रोमांटिक सीन में विनोद खन्ना और माधुरी इतने खो गए थे कि डायरेक्टर की कट की आवाज़ भी नहीं सुनी और इस सीन में वो दोनों एक दूसरे को किस (Kiss) कर रहे थे.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!