Bollywood Stars

मुंबई, Bollywood stars: बॉलीवुड इंडस्ट्री बाहर से दिखने में जितनी ग्लैमर और चकाचौंध भरी है उतने ही गहरे यह अपने आप में कई राज भी छिपाए बैठी है। हालांकि इंडस्ट्री का असली चेहरा इससे जुड़े हुए लोगों को ही मालूम है। लेकिन वो कहते हैं ना कि जहां से धुआं उठता है वहां पक रही चीज की खूशबू हर तरफ फैल ही जाती है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के जाने माने सितारों (Bollywood stars) के साथ भी देखने को मिला जो गैरकानूनी काम करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए और कुछ ही मिनट में उनकी सारीकी सारी इज्जत भी धूल में मिल गई।

इन नामी सुपरस्टार्स का विवादों से पुराना नाता

Bollywood Stars

आइए जानते है उन बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood stars) के बारें में जिन्होंने अपनी गैरकानूनी हरकतों से सालों की बनी बनाई इज्जत को धूल में मिला दिया। इस लिस्ट में शाइनी आहूजा से लेकर संजय दत्त तक कई जानें माने सितारों के नाम शामिल है।

शाइनी आहूजा

Shiney Ahuja

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से डेब्यू करने वाले एक्टर शाइनी आहूजा ने एंट्री के साथ ही इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। इन्होंने गैगस्टर, वो लंहें जैसी कई हिट फिल्मों की लाइन लगा दी थी। लेकिन उनकी एक गलती ने उनके उड़ान भरते करियर को पूरी तरह से डुबो दिया। दरअसल, एक्टर शाइनी आहूजा पर उनके घर में काम करने वाली 18 साल की नौकरानी ने बलात्कार का आरोप लगाया था। शाइनी उस वक़्त अपने कैरियर के पीक पॉइंट पर थे और इस घटना ने उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदलकर रख दी। शाइनी लंबे समय तक जेल में बंद रहें और बेल मिलने के बाद भी उनका फ़िल्मी कैरियर ऊपर नहीं उठ पाया।

विजय राज

Vijay Raj

साल 1999 में फिल्म भोपाल एक्प्रेस से बॉलीवुड में कदम रखने वाले विजय राज ने कॉमेडी का एक अलग ही फॉरमेट बनाया। लेकिन इनका नाता भी विवादों से रह चुका है। विजय राज पहले 2005 में दुबई में ड्रग्‍स रखने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। उसके बाद साल 2020 में भी एक्टर को महाराष्ट्र के गोंदिया में शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर के एक सदस्य संग छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

संजय दत्त

Sanjay Dutt

बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील दत्त और एक्ट्रेस नरगिस के बेटे संजय दत्त खुद एक सुपरस्टार के रुप में फैंस के बीच राज करते हैं। लेकिन इनका भी विवादों से पुराना नाता रह चुका है। दरअसल, साल 1993 में मुंबई बम धमाकों के दौरान संजय दत्त पर गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने का गंभीर आरोप लगा था। इस दौरान बड़े बैनर की फिल्म ‘खलनायक’ की रिलीज होने वाली थी लेकिन इसके पहले ही संजू बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया था। संजय उस समय मॉरिशस में फिल्म आतिश की शूटिंग कर रहे थे।

राज कुंद्रा

Raj Kundra

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फ़िल्में बनाने और उन्हें विदेशों में बेचने की वजह से गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा की इस गंदी हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हुई।

शक्ति कपूर

Shakti Kapoor

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री के पिता और खुद फेमस अभिनेता रहे शक्ति कपूर को एक स्ट्रिंग ऑपरेशन की वजह से काफी शर्मिंदा होना पड़ा था, साल 2005 में एक टीवी रिपोर्टर को शक्ति कपूर ने अपशब्द कहे थे। शक्ति कपूर का कहना था ‘मैं तुम्हें प्यार देना चाहता हूं और अगर तुम फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती हो तो तुम्हें वो करना पड़ेगा जो मैं करने के लिए कहूंगा।’ इसके बाद तो शक्ति कपूर की खूब फजीहत हुई थी।

सोने से बनी आलीशान गाड़ी में घूमती हैं Nita Ambani, कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश