Bollywood-Stars-Do-Not-Care-About-Anyones-Death-They-Take-Money-Not-Only-For-Marriage-But-Also-For-Attending-Funerals

Bollywood Stars: बॉलीवुड स्टार्स को लोग फिल्मों के अलावा हर जगह देखना पसंद करते हैं। एक फिल्म करने के लिए सेलेबस करोड़ों में फीस लेते हैं। फिल्मों के अलावा सेलेब्स ब्रांड एंडोर्समेंट से खूब कमाई करते हैं। एक-एक एड के लिए ही वो लाखों-करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। इसके अलावा सेलेबस बड़े बिजनेसमैन की शादियों में जाकर भी डांस करते हैं। इसके लिए भी वह मोटी रकम वसूलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए भी सेलेब्स (Bollywood Stars) पैसे लेते हैं? नहीं ना…चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं बॉलीवुड के इस डार्क सीक्रेट के बारे में।

शादियों में डांस करने का पैसा लेते हैं Bollywood Stars

Anuj Sawhney
Anuj Sawhney

पूर्व बॉलीवुड एक्टर और स्विस मिलिट्री वर्ल्डवाइड के एमडी अनुज साहनी ने मानव सुबोध के साथ मिलकर बिग स्मॉल टॉक नाओ शो में बॉलीवुड इंडस्ट्री के डार्क सीक्रेट का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कई बार आपने बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) को शादियों में डांस करते हुए देखा होगा। उसे देखने के बाद आपको लगता है कि जिसकी शादी है वो कितना लकी होगा कि उनकी शादी में बॉलीवुड स्टार्स आए हैं। पर आप गलत हैं वो लकी नहीं हैं बल्कि सेलेब्स शादी में आने के लिए पैसे चार्ज करते हैं इतना ही नहीं अगर वो परफॉर्म करते हैं तो उसका अलग चार्ज लेते हैं। उनके डांस वीडियो भी खूब वायरल होते हैं।

तेरहवीं में जाने की रकम वसूलते हैं Bollywood Stars

बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) जहां पहुंचे वहां मीडिया खुद ब खुद पहुंच जाती है। फैंस स्टार्स को फिल्मों के अलावा जैसे पार्टियों में, बड़े-बड़े बिजनेसमैन की शादियों में, कॉन्सर्ट आदि में भी देखते हैं। इसके साथ ही अगर कोई मर जाता है तो उनके अंतिम संस्कार या प्रेयर मीट पर भी बॉलीवुड स्टार्स पहुंचते हैं। इसे लेकर अनुज साहनी ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है सितारे इसके लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। इस बारे में लोगों को पता ही नहीं होता है। कोई सोच भी नहीं सकता कि ऐसा हो सकता है।

4 महीने बाद पूरी तरह फिट हुआ राहुल द्रविड़ का चहेता ऑलराउंडर, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बनेगा Team India का हिस्सा

Bollywood Stars परफॉर्म करने के लिए करते हैं चार्ज

Bollywood Stars
Bollywood Stars

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान इस तरह इवेंट्स के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। दीपिका पादुकोण इवेंट में डांस करने के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं तो वहीं रणवीर सिंह 1.75 करोड़ रुपये लेते हैं। तो रणबीर कपूर 1.5 और आलिया भट्ट भी इतना ही चार्ज करती हैं। वहीं अनुज साहनी के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा – ये सच्चाई है। वहीं दूसरे ने लिखा – गहरा राज है ये तो। एक और ने लिखा – बहुत से लोगों को इसके बारे में भी पता नहीं होगा।