बॉलीवुड के कई जाने माने कलाकार है। जिनको पर्दे पर ढेर सारा नाम और लोगो का प्यार मिला। लेकिन उनमें से कुछ ऐसे है जिनको नाम तो मिला लेकिन गुमनाम हो गए। और इनकी मौत भी गुमनाम ही रहा। अंतिम समय में जो सम्मान मिलना चाहिये वो इन कलाकारों को नही मिला। उन कलाकारों में से ऐसे ही 6 कलाकार हैं जिनको अंतिम समय में जो सम्मान मिलना चाहिये वो नही मिला।
परवीन बॉबी
पुराने समय के सबसे मशहूर अभिनेत्री में से एक अभिनेत्री परवीन बॉबी है, जिनकी खूबसूरती के बोल थे। सन 2005 में परवीन बॉबी की डेड बॉडी मिली,जो संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पाया गया था। इनकी मृत्यु शरीर निधन के 3 दिन बाद ही मिला था।
परवीन के मरने का कारण मानसिक अस्वस्थता बताई गई थी। डॉक्टर का कहना था कि इनके शरीर में अनाज का एक भी दाना नही मौजूद था और कई दिनों से ये भूखी भी थी।
सदाशिव अमरापुरकर
सदाशिव का रोल कोई भी हो वो जबरदस्त होता था, चाहे वो विलेन का हो, कॉमेडी का हो या कोई भी कैरेक्टर हो। लेकिन जब इनका निधन हुआ तो बहुत कम सितारे दुखी हुये थे।
विमी
बॉलीवुड में विमी 1977 से पर्दे पर अपना डेब्यू की थी, लोग इनके अभिनव को पसंद करते थे। और फिल्मी दुनिया मे बहुत नाम भी कमाई थी। लेकिन इनके परिवारिक कलह और शराब की बुरी आदत ने इनके कैरियर को बिगाड़ कर रख दिया था।
आप को जान कर हैरानी होगी कि इनकी निधन सरकारी अस्पताल में हुआ था और इनके पार्थिव शरीर को एक ठेले गाड़ी पर रख कर शमशान घाट पर पहुँचाया गया था।
गीतांजलि नागपाल
गीतांजलि नागपाल 90 के दशक में सबसे फेमस अभिनेत्री थी। लेकिन बताया जाता है कि गीतांजली को दिल्ली के सड़को पर भीख मांगते हुए देखा गया था, जिसके बाद इनको हॉस्पिटल में भर्ती भी किया गया लेकिन वहां इनकी मृत्यु हो गई।
अचला सचदेव
अचला ने फ़िल्म से काफी नाम और पैसे कमाई। लेकिन ये अपने अंतिम समय में बिल्कुल अकेली थी। अचला की मृत्यु एक अस्पताल में हुआ था, लेकिन इनके पार्थिव शरीर को इनके बच्चे लेने तक नही गए थे।
इंदर कुमार
बॉलीवुड के पर्दो पर इंदर कुमार बहुत से फिल्मो में काम किए हैं, लेकिन किसी समस्या को लेकर इंदर ने सुसाइड कर लिया। और जब इनकी अंतिम संस्कार हो रही थी तो उस वक़्त सिर्फ 4 लोग शामिल थे।