Bollywood

बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्रिटीज की बड़ी फैन फॉलोइंग सिर्फ इसलिए नहीं होती कि वो स्टाइलिश दिखते हैं या वो एक्टिंग में दमदार होते हैं. बल्कि इसलिए भी होती है क्योंकि वो सोशल तौर पर हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते नज़र आते हैं. वैसे भी अक्सर देखा जाता है कि जब-जब देश किसी संकट से गुजर रहा होता है, तो सेलेब्स उसमें बढ़ चढ़कर मदद करने के लिए तैयार रहते हैं और करते भी हैं.

वहीं बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स भी मौजूद हैं जो सामाजिक तौर पर बड़ी से बड़ी मदद करने के लिए खूद के संगठन चला रहे हैं. इन सितारों में दिग्गज कलाकारों के नाम शामिल हैं. जिनके संगठन के बारे में हम आज अपने इस आर्टिकल में एक-एक करके बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं..

आलिया भट्ट

Alia_Bhatt.jpg

बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्रिटीज की इस बड़ी सूची में सबसे पहला नाम आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का है जो कि बेसहारा जानवरों को बचाने के लिए ‘कोएक्सिस्ट बाय आलिया’ के नाम से जागरूकता अभियान चलाती हैं. जिसका मेन उद्देश जानवरों और पर्यावरण को लेकर लोगों को सिखाना है.

आलिय ने अपने इस अभियान के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि हम में से हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि उसे जानवरों, पेड़ पौधों और नदियों के लिए कदम उठाना चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए, क्योंकि इनकी अपनी कोई आवाज नहीं होती, यह बेजुबान होते हैं.

आमिर खान और किरण राव

Paani Foundation - Creating A Drought-Free And Prosperous Maharashtra

बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी पत्नी रहीं किरण राव (Kiran Rao) ‘पानी फाउंडेशन’ नाम से एक चैरिटेबल ट्रस्ट चलाते हैं. इस ट्रस्ट को मुख्य तौर पर महाराष्ट्र के सूखे क्षेत्रों में पानी की कमी को पूरा करने के लिए बनाया गया है.

इस ट्रस्ट की स्थापना साल 2016 में की गई थी. हालांकि, जैसा कि हाल ही में आमिर और किरण एक दूसरे को तलाक दे चुके हैं, लेकिन इस फाउंडेशन को चालू रखा जाएगा ऐसा इन दोनों ने वादा भी किया है.

दीपिका पादुकोण

Live Love Laugh Foundation - All About Deepika Padukone'S Foundation | Popxo

‘लिव लव लाफ’ फांउडेशन की शुरुआत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साल 2015 में की थी. यह फाउंडेशन मेंटल हेल्थ के लिए है. यह एक ऐसी संस्था है जो दिमागी स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर बातचीत कर उनका हल निकालने की दिशा में काम करती है.

आपको बता दें कि, इस फाउंडेशन की स्थापना दीपिका ने खुद के अनुभवों पर किया है. क्योंकि दीपिका खुद दिमागी तनाव का शिकार हो चुकी हैं. ‘दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे पूरा सपोर्ट मिला था, जिससे मैं इस डरावनी स्थिति से उबर पाई थी’.

सलमान खान 

Salman Khan Foundation Provides Medical Help In Villages - Being Human - Youtube

बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग उर्फ भाईजान सलमान खान (Salman Khan) फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ असल जिंदगी में सामाजिक तौर पर मदद के लिए भी बढ़चढ़कर योगदान देते हैं. जिसकी शुरूआत सलमान ने 2007 में ही कर दी थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान साल 2007 से ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ के नाम से अपनी एक हेल्पिंग संस्था चला रहे हैं.जो कि, पूरे देश में शिक्षा और स्वास्थ्य समस्याओं की दिशा में उन लोगों की मदद करती है जो हकिकत में इन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं.

राहुल बोस  

Actor Rahul Bose Takes His Charity Work Quite Seriously; The Actor Adopted Six Children In 2007 From The Andaman And Nicobar Islands. The Actor Also Raised Funds To Send Them To Rishi

बॉलीवुड (Bollywood) के एक्टर-डायरेक्टर राहुल बोस (Rahul Bose) अक्सर अपने स्टेटमेंट को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. आपको बता दें कि, राहुल ‘द फाउंडेशन’ नाम की एक संस्था चला रहे हैं. यह गैर सरकारी संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और पर्यारण के लिए लोगों को जागरूक करना है.

इसके अलावा लोगों को नेचुरल रिसोर्सेस के लिए जागरूक करना और उनके महत्व का अहसास कराना है. इतना ही नहीं, इस संस्था द्वारा लोगों को यह भी समझाया जाता है कि वे नेचुरल रिसोर्सेस को बचाने में अपना योगदान कैसे दे सकते हैं. जिस समझ की वर्तमान में काफी हो चुकी है.

शाहरुख खान

शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए सुधारात्मक सर्जरी का किया आयोजन! - Shahrukh-Khans-Meer-Foundation -Organizes-Corrective-Surgeries-For-Acid-Attack-Survivors

बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) असल जिंदगी में भी काफी केयरिंग हैं. शाहरुख ने साल 2013 में ‘मीर फाउंडेशन’ नाम की एक संस्था की स्थापना की थी. इसका मुख्य उद्देश्य एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करना है.

आपको बता दें कि,  इस फाउंडेशन का नाम शाहरुख ने अपने पिता के नाम पर रखा है. यह संस्था एसिड हमले से पीड़ित महिलाओं के उपचार व नौकरी और अन्य सुविधाएं देने का काम करती है. इस लिहाजं से देखा जाए तो शाहरुख असल लाइफ में भी बादशाह से कम नहीं है.

सुष्मिता सेन 

When Sushmita Sen Caught A 15-Year-Old Boy Harassed Her - India Tv Hindi News

बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्रिटीज की इस सूची में अंतिम नाम मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का है. जिन्होनें साल 2009 में ‘आई एम फाउंडेशन’ की स्थापना की थी. यह संगठन समाज के विभिन्न मुद्दों पर काम करता है और नेशन को मजबूत बनाने के लिए काम करता है.

इसके अलावा यह संगठन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज भी उठाता है और उन्हें न्याय दिलाते हैं. अगर सुष्मिता के फैंस सोचते हैं कि वो बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में अब नजर क्यों आती हैं उसकी वजह यह फाउंडेशन भी है.

"

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!