Bollywood: सपनों की मायानगरी मुंबई में हर कोई अपनी पहचान बनाने के लिए आता है। हर आम इंसान पर दुनिया पर छा जाने का सपना रखता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया के साथ है। यहां ऐसे कई सितारे आते हैं जो कम समय में ही लोगों के दिलों पर छा जाते हैं, लेकिन अगर जरा भी ओझिल हुए तो लोग उन्हें भूल भी जाते हैं।
आज हम आपको बॉलावुड (Bollywood) के उन सितारों के बारे में ही बताने जा रहे हैं जिन्हें जितनी जल्दी स्टारडम मिला उतनी ही जल्दी सब बर्बाद भी हो गया और ये सितारे पता नहीं कहां लापता हो गए। आज हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बरसों से गायब हैं और आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिला।
1.राज किरण

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलावुड (Bollywood) एक्टर राज किरण का। एक्टर को लोग आज भी याद करते हैं। बता दें कि उन्हें लापता हुए 25 साल हो चुके हैं, लेकिन आज तक उनका कोई अता-पता नहीं है। 80 के दशक में एक्टर का खूब जलवा था। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया पर 1999 से वह कहीं गायब हो गए। रिपोर्ट्स की मानें तो अपने ढलते करियर और परिवार वालों के धोखे की वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे।
उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ सहा। बताया जाता है कि उन्हें मुंबई के पागलखाने भेज दिया गया था। साल 2011 में दिवंगत एक्ट्रेस ऋषि कपूर ने जब उनके भाई को फोन किया तो पता चला कि वह अटलांटा के पागलखाने में हैं। लेकिन अब तक उनकी कोई खबर नहीं है।
2.जैस्मिन धुन्ना

बॉलावुड (Bollywood) में अपनी फिल्म वीरान से रातोंरात फेमस होने वाली एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना को कौन नहीं जानता। बता दें कि इस फिल्म में एक्ट्रेस ने भूतनी का किरदार निभाया था। एक्ट्र्रेस की खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए थे। लेकिन इस फिल्म के बाद से ही एक्ट्रेस का कुछ अता-पता नहीं है।
बता दें कि एक्ट्रेस ने 1979 में एनडी तिवारी की फिल्म सरकारी मेहमान से एक्टिंग में डेब्यू किया था। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि जैस्मिन पर अंडरवर्ल्ड डॉन की नजर पड़ गई थी जिस वजह से वह फिल्में छोड़ अमेरिका में बस गई।
3.विशाल ठक्कर

टीवी से बॉलावुड (Bollywood) तक का सफर तय करने वाले एक्टर विशाल ठक्कर भी साल 2016 से अचानक कहीं गायब हैं और तब से उनकी अब तक कोई खबर नहीं है। बता दें कि एक्टर ने टैंगो चार्ली और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्में में नजर आए थे। खबरों की मानें तो एक्टर एक रात वह अपनी मां से पैसे लेकर फिल्म देखने के लिए गए थे और साथ में मां को भी चलने को कहा, पर उन्होंने मना कर दिया।
रात करीब एक बजे के आसपास उन्होंने अपने घरवालों को मैसेज करके बताया कि वह दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहे है सुबह लौटेंगे। लेकिन वह आज तक नहीं लौटे और आज भी उनका परिवार उनके लौटने की उम्मीद लगाए बैठा है।
ये भी पढ़ें: इंडस्ट्री में पसरा मातम, 10 मार्च को दिग्गज स्टार ने तोड़ा दम, फैंस का टूटा दिल
सिर्फ लड़कीबाजी के चक्कर में ये भारतीय खिलाड़ी बर्बाद कर बैठा अपना करियर, तोड़ सकता था सारे रिकॉर्ड