Bollywood: बॉलीवुड सितारों की जिंदगी हर किसी को चकाचौंध भरी लगती है। हर कोई उनकी जैसी लाइफ जीना चाहता है। लेकिन पर्दे पर हमेशा खुश नजर आने वाले सितारों की कैमरे के पीछे एक अलग जिंदगी होती है। पर्दे पर अलग-अलग तरह के किरदार निभाने वाले ये सितारे अपनी असल जिंदगी में कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे होते हैं।
चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड (Bollywood) के उन सितारों के बारे में जो OCD यानी ऑब्सेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं। इस डिसऑर्डर की वजह से उन्हें साफ-सफाई की भयंकर आदत है। चलिए आपको बताते हैं उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में।
1.दीपिका पादुकोण
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) की न्यू मॉम दीपिका पादुकोण है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें बिखरा हुआ सामान बिल्कुल पसंद नहीं है। यहां तक की वो दूसरी जगहों पर भी बिखरी चीजों को समेटना शुरू कर देती हैं।
2.आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड (Bollywood) के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान भी ओसीडी के शिकार हैं। उन्हें बार-बार अपने हाथ-पैरों के नाखून साफ करने की आदत है। इसके अलावा आयुष्मान अपने दांतों की सफाई को लेकर भी बहुत ज्यादा सर्तक रहते हैं। बता दें कि आयुष्मान दिन में 3-4 बार ब्रश करते हैं और अपने साथ डेंटल किट ले जाना कभी नहीं भूलते हैं।
3.सनी लियोनी
बॉलीवुड (Bollywood) की बोल्ड एक्ट्रेस और लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाली सनी लियोनी भी इस लिस्ट से अछूती नहीं हैं। एक्ट्रेस को अपने पैरों को हर वक्त साफ करने की आदत है। वो हर 15 मिनट में पैर जरूर धोती हैं। शूटिंग पर भी एक्ट्रेस अपने पैर धोती रहती हैं।
4.अजय देवगन
बॉलीवुड (Bollywood) के एक्शन हीरो यानी अजय देवगन अपने हाथों की सफाई को लेकर बेहद सजग हैं, खासकर अपनी उंगलियों को लेकर। अजय को बदबूदार उंगलियों से सख्त नफरत है और यही वजह है कि वह अपने हाथों से खाना खाने से परहेज करते हैं। एक्टर का ओसीडी इतना ज्यादा है कि वो लोगों से हाथ मिलाने से भी परहेज करते हैं।
5.विद्या बालन
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस विद्या बालन भी अपने आसपास सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखती हैं। एक्ट्रेस अपने घर से लेकर वैनिटी वैन तक की सफाई का पूरा ध्यान रखती है। धूल दिखते ही वो उसे साफ करने लगती हैं। यहां तक की विद्या घर में किसी को चप्पल पहनकर घूमने तक नहीं देतीं।
6.फरहान अख्तर
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर फरहान अख्तर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। करण जौहर के शो कॉफी विद करण में फरहान ने बताया था। उन्होंने चैट शो के सेट पर एक तकिए की ओर भी इशारा किया जिसने उन्हें परेशान किया था क्योंकि वह अपनी जगह पर नहीं था। इंटरव्यू के दौरान फरहान ने बताया था कि ओसीडी के कारण उन्हें बिखरी हुई चीजें अच्छी नहीं लगती।
ये भी पढ़ें: मां बनने के बाद ऐसी हो गई हैं दीपिका पादुकोण की हालत, देखकर रणबीर कपूर कहेंगे – ‘अच्छा हुआ ब्रेकअप हो गया…’