Pawan Singh के संग त्रिधा चौधरी का होली सॉन्ग हो रहा वायरल, ‘बबुनी तेरे रंग में’ लिपटकर डांस करती दिखी ‘बबिता भाभी’

पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बोल्ड सीन देकर तहलका मचाने वाली त्रिधा चौधरी  (Tridha Choudhury) अपने बोल्ड अंदाज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। आश्रम सीरीज के बाद से ही सभी लोग उन्हें अच्छी तरह से जानने लगे हैं। वे आए दिन अपने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें डालते हुई नजर आती हैं। इस सीरीज में उन्होंने बॉबी देओल के साथ कई इंटीमेट सीन दिए है, जो कि खूब चर्चा में रहे। Tridha Choudhury का इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ कमर मटकाती हुई नजर आ रही हैं। आइये दिखाते है आपको उनका लेटेस्ट वीडियो।

पवन संग वायरल हुई आश्रम की ‘बबिता भाभी’

दरअसल, पिछले साल मार्च में पवन सिंह का होली म्यूजिक वीडियो ‘बबुनी तेरे रंग में’ आया था, जिसमें Tridha Choudhury भी नजर आई थीं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि त्रिधा चौधरी एक्टर पवन सिंह के साथ धमाकेदार डांस कर रही हैं। एक्ट्रेस की अदाएं हर किसी को अपना दीवाना बना रही है। इस बात का सबूत यही है कि पिछले साल आई ये वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर काफी बवाल मचा रही है। उनके लटके-झटके देखकर फैंस फिदा हो गए हैं। त्रिधा और पवन के इस गाने को पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी सलीम-सुलेमान ने कंपोज किया है। इस गाने के लीरिक्स डॉ सागर ने लिखे हैं।

इतने लोग देख चुके हैं ये वीडियो

Pawan Singh के संग त्रिधा चौधरी का होली सॉन्ग हो रहा वायरल, ‘बबुनी तेरे रंग में’ लिपटकर डांस करती दिखी ‘बबिता भाभी’

पवन सिंह और Tridha Choudhury के इस भोजपुरी होली गाने ‘बबूनी तेरे प्यार में’ को अब तक 15,666,929 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं इसके वीडियो पर अब तक 433k से ज्यादा व्यूज और कमेंट्स आ चुके हैं। इस गाने का वीडियो आप सलीम-सुलेमान के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जहां इस गाने का वीडियो आज भी धमाल मचा रहा है। इसके लिरिक्स डॉ. सागर ने लिखे हैं। त्रिधा चौधरी ने इस गाने में अपना ग्लैमरस, हॉट और बोल्ड अंदाज डाला है जिसे देखने के बाद आपका मूड रंगीन हो जाएग। बता दें कि, इस गाने के गायक स्वयं पवन सिंह हैं।

पवन के अलावा गाने में इस सिंगर ने भी दी अपनी आवाज

Pawan Singh के संग त्रिधा चौधरी का होली सॉन्ग हो रहा वायरल, ‘बबुनी तेरे रंग में’ लिपटकर डांस करती दिखी ‘बबिता भाभी’

पवन सिंह और Tridha Choudhury के इस भोजपुरी होली गाने ‘बबुनी तेरे प्यार में’ के वीडियो में त्रिधा सफेद रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और त्रिधा जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इनका यह गण यूट्यूब पर लोगों को खूब भा रहा है। पवन सिंह और शार्वी यादव की आवाज ने इस गाने पर चार चांद लगा दिए हैं। यह पहली बार है जब किसी भोजपुरी गाने को किसी बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर ने कंपोज किया है। यह गाना मर्चेंट रिकॉर्ड्स के द्वारा उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। होली के सीजन को देखते हुए ये गाना यूट्यूब की लिस्ट में ट्रेंड कर रहा है।

"