Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के वो 5 खलनायक, जिन्होंने अपनी खूबसूरत बेटियों को दुनिया से छिपाया

Bollywood Villains Daughter
Bollywood villains daughter

Bollywood villains daughter: बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके बच्चे बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का परचम लहरा रहे हैं. हालांकि कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने सालों-साल इंडस्ट्री में काम किया. इसके बावजूद उन्होंने अपने बच्चों का लाइमलाइट से दूर रखा. इन विलेन्स की बेटियां खूबसूरती में भी हीरो की बेटियों को मात देती हैं. चलिए तो आगे जानते हैं बॉलीवुड के उन 5 खूंखार खलनायकों (Bollywood villains daughter) के बारे में जिन्होंने अपनी बेटियों को दुनिया की नजरों से छिपा कर रखा है.

1.रजा मुराद

Bollywood Villains Daughter
Bollywood Villains Daughter

फिल्मों के खतरनाक खलनायक रजा मुराद (Bollywood villains daughter) का नाम सुनते ही हीरो भी कांप जाते थे. उनकी एक आवाज ही शूटिंग सेट पर भी लोग डर जाते थे. लेकिन रजा की बेटी फिल्मों से दूर अपनी लाइफ जी रही हैं. रजा मुराद की बेटी का नाम आयशा मिराहज है. वह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री से दूर अपनी अलग दुनिया बनाई.

2.कुलभूषण खरबंदा

Bollywood Villains Daughter
Bollywood Villains Daughter

विलेन का किरदार निभा चुके कुलभूषण खरबंदा की बेटी श्रुति खरबंदा एक टैलेंटेड ज्वैलरी डिजाइनर हैं, जो कि लाइमलाइट से दूर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में काम करने से अच्छा दूसरे करियर में पहचान बनाई. हालांकि कुलभूषण खरबंदा (Bollywood villains daughter) की बेटी भी खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है.

3.अमजद खान 

Bollywood Villains Daughter
Bollywood Villains Daughter

शोले में गब्बर का किरदार निभाने वाले खतरनाक विलेन अमजद खान (Bollywood villains daughter) को भला कोई कैसे भूल सकता है. अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म में विलेन बनकर वह इंडस्ट्री में छा गए थे. बता दें कि अमजद खान की बेटी का नाम अहलम खान है. अमजद की बेटी बहुत खूबसूरत हैं, जो कि 2013 में फिल्म ‘मिस सुंदरी’ में नजर आई थी. हालांकि अब वह इंडस्ट्री से दूर अपनी परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताती हैं.

4.डैनी डेन्जोंगपा

Bollywood Villains Daughter
Bollywood Villains Daughter

लिस्ट में चौथे नंबर पर बॉलीवुड के खूंखार विलेन डैनी डेन्जोंगपा का नाम मौजूद हैं. खलनायक की बेटी का नाम पेमा डेन्जोंगपा है. जहां उनके पिता फेमस विलेन (Bollywood villains daughter) रहे हैं, तो उनकी बेटी फिल्मी दुनिया से बिल्कुल अलग है. पेमा खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं. उनकी तस्वीरें देख फैंस भी दिल हार जाएंगे.

5.अमरीश पुरी

बॉलीवुड के वो 5 खलनायक, जिन्होंने अपनी खूबसूरत बेटियों को दुनिया से छिपाया

बॉलीवुड के सबसे यादगार और खूंखार विलेन अमरीश पुरी की बेटी का नाम नम्रता पुरी है. नम्रता बेहद खूबसूरत, स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो जाती हैं. उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है, लेकिन आज वे एक सफल फैशन डिजाइनर के रूप में जानी जाती हैं और अपनी खूबसूरती से कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं. 

बॉलीवुड का ये टाइटल बना कलाकारों के लिए अभिशाप, एक का करियर तबाह, दूसरा डिप्रेशन में गया

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...