Boney Kapoor: बॉलीवुड एक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor) आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते चर्चा में बने रहते है। साथ ही बोनी कई विवादों के कारण भी हमेशा सुर्खियों में रहते है। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर बोनी कपूर (Boney Kapoor) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाया Boney Kapoor का वीडियो
दरअसल हाल ही में बोनी कपूर (Boney Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे वो कई एक्ट्रेस को गलत तरीके से छूटे नजर आ रहे है। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस बोनी के टच से काफी अन्कम्फर्टबल नजर आ रही है। वीडियो देख कर लोगो ने भी अब रिएक्शन देने चालू कर दिए है। बोनी कपूर (Boney Kapoor) का वायरल वीडियो देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें है। एक्टर को लेकर यहां तक कहां जा रहा है कि उनकी दो बेटियां हैं, फिर भी उनकी हरकतें “ठरकी” की तरह है।
You all know…you all know !
byu/meinyahannhihu inBollyBlindsNGossip
बोनी कपूर ने इन फिल्मों में किया काम
बोनी कपूर ( Boney Kapoor) भारतीय फिल्म निर्माता हैं। वे बाॅलीवुड के बड़े निर्माताओं में से एक हैं जो कि मिस्टर इंडिया, नो एंट्री, जुदाई, वांटेड जैसी ब्लाकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। बोनी कपूर( Boney Kapoor) ने अपने काम के प्रति अपने उत्साह को बनाए रखा है और हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म “श्रीमान भारत” की घोषणा की है, जिसमें वह भारतीय संस्कृति और समाज को एक पोस्टिव मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं।
विवाद में फंसे बोनी कपूर
बोनी कपूर( Boney Kapoor), जो हाल ही में अपनी फिल्म मैदान की रिलीज़ के लिए चर्चा में हैं, एक विवाद में फंस गए हैं। एक वेंडर ने उन पर करीब 1 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान न करने का आरोप लगाया है। इस वेंडर ने कहा है कि उन्होंने फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान कैमरा एक्सेसरीज की सप्लाई की थी, लेकिन बोनी कपूर ने उन्हें पूरे पैसे नहीं दिए हैं।
बोनी कपूर( Boney Kapoor) ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने 1 करोड़ 70 लाख रुपये की कुल राशि में से 1 करोड़ 7 लाख रुपये चुका दिए हैं, और शेष 63 लाख रुपये रिलीज़ के बाद देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, “अगर मैं धोखेबाज होता, तो 50 साल तक कैसे टिकता?” यह कहते हुए कि उनके पास इस उद्योग में लंबे अनुभव और कई वेंडरों के समर्थन की साख है।