Boxoffice-Collection-Report-Film-Skyforce-And-Deva

Boxoffice Collection : हर शुक्रवार बॉक्सऑफिस (Boxoffice Collection) पर कोई ना कोई फिल्म लगती है और दर्शकों तक पहुँचती है। वहीं पिछले हफ्ते शाहिद कपूर की देवा बॉक्स ऑफिस पर लगी थी और उससे पहले अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस (Boxoffice Collection) पर दर्शकों के बीच उत्साह पैदा करने में नाकाम रही हैं।

वीकेंड में जहां दोनों की कमाई में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली, वहीं वीकडेज में सोमवार के बाद मंगलवार को दोनों ने बुरी तरह निराश किया है।

Boxoffice Collection: कैसा है दोनों फिल्मों का हाल?

Boxoffice Collection

साफ है कि अब 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बावजूद 160 करोड़ में बनी ‘स्काई फोर्स’ का हिट होना संभव नहीं है। इसी तरह 85 करोड़ के बजट में बनी ‘देवा’ का दर्द भी साफ झलक रहा है। साल 2024 में अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से लेकर ‘सिरफिरा’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्में बॉक्सऑफिस (Boxoffice Collection) पर बुरी तरह पिट गईं। साल 2025 के पहले महीने यानी 24 जनवरी 2025 को खिलाड़ी कुमार की देशभक्ति फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में दस्तक दी।

अक्षय की स्काई फ़ोर्स की कमाई

Boxoffice Collection

अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्सऑफिस (Boxoffice Collection) पर दमदार शुरुआत की थी। फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की थी। फिल्म ने पहले वीकेंड पर रिकॉर्ड 28 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने पहले हफ्ते में 86.5 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। ‘स्काई फोर्स’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो 104.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Boxoffice Collection) किया है। फिल्म के बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 160 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

शाहिद की देवा ने कैसी की कमाई?

Boxoffice Collection

शाहिद कपूर की देवा पहले दिन से ही कमाई के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है। फिल्म ने अब तक बॉक्सऑफिस (Boxoffice Collection) से कुल 26.73 करोड़ रुपए कमाए हैं। बुधवार के कलेक्शन की बात करें तो यह 2.4 करोड़ रुपए रहा। फिल्म धीमी गति से आगे बढ़ रही है। ‘देवा’ के बजट की बात करें तो यह फिल्म 85 करोड़ रुपए की लागत से बनी है।

स्काई फोर्स और देवा के कलेक्शन में गिरावट

Boxoffice Collection

‘देवा’ और ‘स्काई फोर्स’ दोनों ही पहले से ही कम कमाई कर रही हैं। ऊपर से लगातार घटता कारोबार चिंता का सबब है। हालात ये हैं कि सिनेमाघरों में दोनों फिल्मों के शो में 100 में से 92-93 सीटें खाली नजर आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को जहां ‘देवा’ की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 8.12% रही, वहीं ‘स्काई फोर्स’ के शो में भी सिर्फ 7.77% सीटों पर ही दर्शक पहुंचे।

वर्ल्डवाइड कैसा है फिल्मों का कलेक्शन?

Boxoffice Collection

वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Boxoffice Collection) के मोर्चे पर भी दोनों फिल्मों की हालत खराब है। ‘देवा’ ने पांच दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 42.50 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की है। इसमें से 12 करोड़ रुपए विदेशी सिनेमाघरों में कमाए गए हैं। ‘स्काई फोर्स’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Boxoffice Collection) ‘स्काई फोर्स’ ने 12 दिनों में दुनियाभर में 135.65 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसमें से 11.75 करोड़ रुपए विदेशी सिनेमाघरों में कमाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : सोनाक्षी सिन्हा पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता शत्रुघ्न ने पीठ पीछे किया ये काम