Boyfriend-Expressed-His-Love-On-Ananya-Pandays-Birthday-The-Actress-Is-Going-To-Get-Married-On-This-Day

Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में अपना 26वां जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उन्हें कई सितारों ने बधाई दी। खबरें हैं कि आदित्य राय कपूर से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस किसी और को डेट कर रही हैं। ऐसे में अब अनन्या पांडे (Ananya Panday) के जन्मदिन पर उस खास शख्स ने एक खास अंदाज में बधाई दी है और अपने प्यार का इजहार भी किया है।

वॉकर ब्लैंको ने Ananya Panday से किया प्यार का इजहार

Ananya Panday
Ananya Panday

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) प्यार में हैं! वह आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं। फैंस दावा कर रहे हैं कि वॉकर ने अनन्या के जन्मदिन पर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर गर्लफ्रेंड के लिए प्यार बरसाया है। ब्लैंको ने अपनी पोस्ट में लिखा, हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल, आप बहुत स्पेशल हैं आई लव यू एनी। बता दें कि वो प्यार से अनन्या को एनी बुलाते हैं।

कौन है Ananya Panday के रूमर्स बॉयफ्रेंड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Walker (@walker_blanco) 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या पांडे (Ananya Panday) के रूमर बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको एक एक्स मॉडल हैं, जो शिकागो से हैं। उन्होंने वेस्टमिंस्टर क्रिश्चियन स्कूल से पढ़ाई की है। कहा जाता है कि वॉकर इस समय गुजरात के जामनगर में स्थित एनिमल शेल्टर वंतारा के लिए काम करते हैं, जिसके मालिक अनंत अंबानी है। उनके इंस्टाग्राम को देखकर पता चलता है कि उन्हें जानवरों से बेहद प्यार है। वो अक्सर विदेशी जानवरों के साथ फोटोज शेयर करते हैं और उन पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।

Ananya Panday ने पर्सनल लाइफ को लेकर कही ये बात

Ananya Panday
Ananya Panday

हाल ही में अनन्या पांडे (Ananya Panday) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड की फोन कॉल को नजरअंदाज करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कभी समझदार बनने की कोशिश नहीं की। अनन्या ने कहा, मैंने इस बिंदू पर हार मान ली है। मुझे एहसास हुआ है कि जितना अधिक मैं कुछ छिपाने या चुपके से काम करने की कोशिश करती हूं, उतना ही अधिक मैं ऐसा करते हुए पकड़ी जाती हूं इसलिए मैंने अब सब छोड़ दिया है। जो भी हो! अब मुझे कोई परवाह नहीं, मैं कुछ छिपाने की कोशिश नहीं कर रही हूं।

ये भी पढ़ें: ससुराल वालों के लिए धनलक्ष्मी बनी ये 7 टीवी हसीनाएं, पति को दिलाई खूब दौलत और शोहरत