Parul Gulati: अभिनेत्री और व्यवसायी पारुल गुलाटी (Parul Gulati) ने 78वें कान फिल्म महोत्सव में पदार्पण किया है. हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक ऐसी ड्रेस में चलीं जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी ड्रेस एक स्ट्रैपलेस गाउन थी जो पूरी तरह से बालों से बनी थी, जो डिजाइनर के रचनात्मक दिमाग को दर्शाती थी. अभिनेत्री ने कान्स में यह ड्रेस पहनकर इतिहास रच दिया।
किस डिज़ाइनर ने बनाया ये ड्रेस
View this post on Instagram
पारुल (Parul Gulati) ने कान्स के रेड कार्पेट पर एक बहुत ही महंगी ड्रेस पहनी थी. उनकी ड्रेस पूरी तरह से इंसानों के बालों से बनी थी. इस ड्रेस का नाम पारुल ने खुद रखा था। फिर मशहूर स्टाइलिस्ट मोहित राय और डिजाइनर रिद्धि बैसाख ने इसे डिजाइन किया। पारुल ने यह लुक अपने हेयर एक्सटेंशन ब्रांड और अपनी उद्यमिता को समर्पित किया है.
अभिनेत्री की इस ड्रेस को बनाने के लिए 12 कारीगरों की टीम ने एक महीने से अधिक समय तक कड़ी मेहनत की. पारुल गुलाटी का लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था बल्कि यह आत्म-अभिव्यक्ति, पहचान और सिनेमा के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता था.
एक्ट्रेस ने क्या कहा

बता दें, पारुल गुलाटी (Parul Gulati) ने कहा, “कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होना मेरा सपना रहा है – न केवल एक अभिनेता के रूप में, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो सिनेमा के प्रति जुनूनी है।” उन्होंने आगे कहा, “‘एडिंगटन’ जैसी फिल्म के प्रीमियर पर रेड कार्पेट पर चलना एक सपने जैसा था. एरी एस्टर के काम ने मुझे हमेशा प्रभावित किया है और जोक्विन फीनिक्स, एम्मा स्टोन और पेड्रो पास्कल जैसे अभिनेताओं को एक साथ स्क्रीन पर देखना एक यादगार अनुभव था।
अभिनेत्री ने कहा, मैं चाहती थी कि मेरा रेड कार्पेट लुक मेरी पहचान, मेरी यात्रा और मेरी सोच को दर्शाए। यह हेयर स्टाइल सिर्फ फैशन में कुछ अलग करने का प्रयास नहीं था, यह मेरी जड़ों के प्रति एक श्रद्धांजलि थी – और हर उस महिला के प्रति जो अपनी अनूठी पहचान को अपनाती है.
जानें कौन है Parul Gulati
अभिनेत्री पारुल गुलाटी (Parul Gulati) पंजाबी इंडस्ट्री की वजह से जानी जाती हैं और अब वह धीरे-धीरे कुछ वेब सीरीज का हिस्सा बनने लगी हैं। फिलहाल उनकी एक वेब सीरीज को लेकर चर्चा हो रही है जिसका नाम ब्लू टिक वेरिफाइड है और इस सीरीज में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है.2010 में टीवी शो ‘ये प्यार ना होगा कम’ से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली पारुल गुलाटी एक मशहूर बिजनेसवुमन भी हैं।
2017 में उन्होंने ‘निशा हेयर’ नाम से एक ब्रांड लॉन्च किया, जो 100% ह्यूमन हेयर से हेयर एक्सटेंशन बनाता है। उनके इस बिजनेस को आज दुनियाभर में पहचान मिल चुकी है।