Bumper-Offer-Now-You-Can-Watch-4-Movies-In-Pvr-Inox-Theater-For-Free-Every-Month-Know-How

PVR Inox: अगर आप भी फिल्में देखने का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) मूवी देखने वालों के लिए शानदार ऑफर लाया है। पीवीआर आईनॉक्स में आप महीने भर मूवी देख सकते हैं। भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स ने अपनी मंथली सिनेमा सब्सक्रिप्शन सर्विस पासपोर्ट का दूसरा एडिशन लॉन्च किया है। इसे कंज्यूमर का कीमती फीडबैक लेकर दोबारा डिजाइन किया गया है। पासपोर्ट अब दक्षिण भारतीय राज्यों समेत पूरे देश में उपलब्ध है।

349 रुपये में मिलेंगे 4 मूवी कूपन्स

बंपर ऑफर ! अब हर महीने फ्री में थियेटर पर देख सकेंगे 4 फिल्में, जानिए कैसे

बता दें कि इस सब्सक्रिप्शन सर्विस पासपोर्ट से आप सोमवार से गुरुवार तक सब्सक्राइबर्स सिर्फ 349 रुपये में हर महीने 4 फिल्में देख सकेंगे। पासपोर्ट के माध्यम से सब्सक्राइबर्स किसी करीबी के लिए भी टिकट खरीद और रिडीम कर सकेंगे। सब्सक्राइबर्स को रिक्लाइनर्स (PVR Inox) पर या आइमैक्स, पी (एक्सएल), आईसीई, स्क्रीनएक्स, एमएक्स4डी या 4डीएक्स जैसे प्रीमियम और एक्सपीरियेंशियल फॉर्मेट्स में फिल्में देखने के लिए पासपोर्ट कूपन के ऊपर 150 रुपये और देने होंगे। फिलहाल यह फीचर दक्षिण भारतीय बाजारों में उपलब्ध नहीं होगा। आपको 1047 रुपये में 3 महीने का सब्सक्रिप्शन, जिसमें 350 रुपये का एफ एण्ड बी वाउचर भी मिलेगा।

आइनॉक्स के सीईओ ने कही ये बात

बंपर ऑफर ! अब हर महीने फ्री में थियेटर पर देख सकेंगे 4 फिल्में, जानिए कैसे

पीवीआर आइनॉक्स (PVR Inox) पासपोर्ट 2.0 के लॉन्च के बारे में पीवीआर आइनॉक्स लि.के को-सीईओ गौतम दत्ता ने कहा, पीवीआर आईनॉक्स अपने पासपोर्ट का एक नया वर्जन पीवीआर आईनॉक्स पासपोर्ट 2.0 लॉन्च किया है। पहला वर्जन काफी लोकप्रिय हुआ था और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया था। लेकिन उन्होंने इसे और भी बेहतर कैसे बनाया जाए इसके बारे में कुछ विचार भी दिए। तो अब उन्होंने एक नया वर्जन बनाया है। जो वास्तव में फिल्में देखने का शौक रखने वालों के लिए बढ़िया है।

IPL 2024 में तैयार हुआ जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिलते ही भारत का ट्रॉफी जीतना तय!

इन फिल्मों का ले सकते हैं मजा

बंपर ऑफर ! अब हर महीने फ्री में थियेटर पर देख सकेंगे 4 फिल्में, जानिए कैसे

पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) पासपोर्ट के जरिए आने वाले महीनों में कम दामों पर एक बड़ा कंटेन्ट का मजा उठा सकते हैं। जिसमें बड़े जिगरा, वेलकम टू द जंगल और स्त्री 2, बड़े मियां छोटे मियां,पुष्पा 2, सिंघम अगेन, मैदान, जैसी बॉलीवुड मूवी शामिल हैं। इसके अलावा आप हॉलीवुड मूवी जैसे कि गॉडजिला एक्स कॉन्ग, द न्यू एम्पायर, द फाल गाई, किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स, फ्यूरियोसा: अ मैड मैक्स सागा, डेडपूल एण्ड वोल्वेरिन और अ क्वाइट प्लेस: डे वन का मजा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन का रिश्ता हुआ तय! इन दिन कपूर खानदान में बजेगी शहनाई