कैरी

यूट्यूब इंडिया के सबसे पॉपुलर स्टार कैरी मिनाती किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है. वो अपने अलग स्टायल की वजह से आज की यंग जनरेशन के बीच सबसे हिट यूट्यूबर है. बात करे उनके कंटेंट की तो उनकी ज्यादातर वीडियोज रोस्टिंग पर होती है, जो यूट्यूब पर अपलोड होते ही ट्रेंडिंग पर आ जाती है. बता दें हाल ही में फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने उनकों अपनी आगामी फिल्म ‘मेडे’ काम करने का मौका दिया है.

खास बात ये रही की उनको इस फिल्म में अपने किरदार निभाने की बात कही गयी है, जो की बॉलीवुड के इस फिल्म में काम करने सम्भावना बढ़ा देता है

अभिताभ बच्चन के साथ दिखेंगे कैरी मिनाती

कैरी

बता दें कैरी मिनाती के बड़े भाई एवं उनके बिजनेस मैनेजर के पास फिल्म के को प्रोड्यूसर मंगत कुमार का फोन आया था, जिसमे कैरी को अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘मेडे’ में काम करने की बात कहीं गयी थी.

इस बात चीत में उनके बिजनेस हेड से कहा गया था, कैरी को इस फिल्म में उनका ही किरदार निभाना है इस बात की चर्चा बहुत समय से चल रही है. नतीजन अब कैरी इस फिल्म में अपना फिल्म जगत में पहली बार डेब्यू करेंगे. बता दें इनका असली नाम अजय नागर है.

कैरी

बता दें इस फिल्म में कैरी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अभिताभ बच्चन के साथ काम करते नजर आयेंगे. सूत्रों के मुताबिक उनके साथ ऐक्ट्रेस के तौर पर रकुलप्रीत भी लीड रोल में नजर आ सकती है.

बॉलीवुड में अपने डेब्यू को  लेकर उत्साहित दिखे कैरी मिनाती

कैरी

बॉलीवुड में पहली बार डेब्यू को लेकर कैरी काफी उत्साहित है इस ऑफर के बारे में हिन्दुस्तान टाइम्स को बताते हुए कैरी कहते है कि, ‘मैने इस फिल्म को लेकर अपनी मंजूरी इस वजह से दी है क्योकि इस फिल्म में मुझे अपने कम्फर्ट जोंन को छोड़ने की जरुरत नहीं है क्योंकि मुझे इस फिल्म में अपना ही रोल अदा करना है’ इसके आगे उन्होंने कहा इस फिल्म में मुझे अजय देवगन और अभिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिलेगा जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने की उम्मीद है. साथ ही इससे उनके फेन फोलोअप में भी इजाफा होगा.

कैरी

हाल ही में कैरी का टिक टाक बनाम यूट्यूब का मुद्दा काफी गरम रहा था. जिसमें कैरी ने टिकटोकियो को अपनी हद में रहने की सलाह दी थी.