मुंबई, Celebrities Changed Name Before Entering Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में मुकाम और शोहरत पाने के लिए एक्टर्स क्या कुछ नहीं करते हैं। अपने लुक, स्टाइल्स यहां तक की नाम तक को बदल देते हैं। आखिरकार, यह कलाकार का नाम ही तो है जो पहले उन्हें एक पहचान देता है और उन्हें अपने दर्शकों से परिचित कराता है। मालूम हो कि, आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्हें हम उनके जिस नाम से बुलाते हैं वो उनका असली नाम नहीं है बल्कि उनके मूल नाम कुछ और थे और बाद में बदल दिए। परिवार के कहने पर या निजी कारणों से या फिल्म निर्माताओं की शर्त पर। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं स्टार्स के बारें में बताने जा रहे हैं।
सैफ अली खान (Celebrities Changed Name)
आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्टर और पटौदी खानदान के वारिस सैफ अली खान का असली नाम साजिद अली खान है। सैफ अली खान उनका बदला हुआ नाम है। हालांकि, यह बात तब तक किसी को पता नहीं चली जब तक करीना को उनके मैरिज सर्टिफिकेट की कॉपी इंटरनेट पर नहीं आ गई।
कैटरीना कैफ
इस लिस्ट में कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल है। बता दें कि, कैटरीना पहले टर्कोट थीं। उन्होंने शुरू में अपनी मां के उपनाम का इस्तेमाल किया। लेकिन भारत आने के बाद उन्होंने अपने पिता का उपनाम कैफ अपनाया।
तब्बू
90 के दशक की जानी-मानी अदाकारा तब्बू ने भी अपना नाम बदला है। उनका नाम पहले तबस्सुम हाशमी खान था। बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर तब्बू कर लिया।
गोविंदा (Celebrities Changed Name)
अपने डांस और अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जानें वाले एक्टर गोविंदा का असली नाम गोविंद अरुण आहूजा था। लेकिन उन्होंने अपने अंकशास्त्री के सुझाव के अनुसार इसे बदलकर गोविंदा कर दिया।
प्रीति जिंटा
इस लिस्ट में डिंपल क्वीन यानी प्रीति जिंटा का नाम भी शामिल है। बता दें कि, एक्ट्रेस का नाम पहले प्रीतम जिंटा सिंह था और इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने इसे बदलकर प्रीति जिंटा कर लिया।
रेखा
सदाबहार ब्यूटी रेखा ने भी इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदलकर रेखा रख लिया था। पहले उनका नाम भानुरेखा गणेशन था, लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने सिर्फ रेखा के साथ जाने का फैसला किया।
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड में अपने एक्शन के लिए जाने जानें वाले एक्टर जॉन अब्राहम का असली नाम फरहान अब्राहम है और अभिनेता ने बाद में इसे बदलकर जॉन कर दिया।
सनी देओल (Celebrities Changed Name)
अपनी दमदार एक्टिंग और धकड़ आवाज से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। लेकिन अभिनेता ने अपने उपनाम सनी के साथ जाने का फैसला किया।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन का नाम इंकलाब श्रीवास्तव रखा गया। हालांकि, बाद में प्रसिद्ध भारतीय कवि सुमित्रानंदन पंत के सुझाव पर इसे अमिताभ में बदल दिया गया।
अजय देवगन
अजय देवगन का नाम भी 90 के दशक की फिल्मों के लिए अलग ही रेफरेंस है। हालांकि उनका नाम असल में विशाल देवगन है। एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे अजय ने 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
अक्षय कुमार (Celebrities Changed Name)
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का जन्म राजीव हरिओम भाटिया के नाम से हुआ था। लेकिन वह फिल्म आज में कुमार गौरव के किरदार अक्षय से प्रेरित हुए और उन्होंने अपना नाम बदल लिया। तब से आज तक उन्हें अक्षय कुमार के नाम से ही जाना जाता है।
शिल्पा शेट्टी
अपनी फिटनेस और खूबसूरती से लाखों दिलों को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का असली नाम अश्विनी शेट्टी है। लेकिन बाद में उनकी मां सुनंदा शेट्टी ने उनका नाम बदलकर शिल्पा कर दिया।
कियारा आडवाणी
इन दिनों भूल भुलइया-2 की शूटिंग में बिजी कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है। दरअसल, कियारा को सलमान खान ने ही सलाह दी थी की वह अगर अपनी बेहतर पहचान बनाना चाहती हैं, तो अपना नाम बदल लें। जिसके बाद एक्ट्रेस ने आलिया से अपना नाम कियारा कर लिया।
टाइगर श्रॉफ
क्या आपको मालूम है कि, आपके डैशिंग और एक्शन हीरों टाइगर श्रॉफ का नाम भी बदला हुआ है। दरअसल, उनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। उनके पिता जैकी श्रॉफ उन्हें प्यार से टाइगर कहते थे क्योंकि वह बचपन में बाघ की तरह काटते थे।
श्रीदेवी (Celebrities Changed Name)
दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था।
Kuldeep Yadav ने दिया सच्ची दोस्ती का मिसाल, कहा- ‘चाहता हूं चहल जीते पर्पल कैप’