Celebs died at young age: बॉलिवुड में ऐसे भी कई सितारे थे जिनका करियर कम उम्र में ही सातवे आसमान पर था, लेकिन अफसोस इनकी किस्मत में जल्द ही जीवन को अलविदा कहना लिखा था। अपनी छोटी से जिंदगी में खूब इज्जत और शोहरत कमाने के बाद एक दिन अचानक ये सितारे हम सबसे दूर चले गए (Celebs died at young age)। इनकी मौत ने आम और खास के अंतर को भी मिटा दिया था क्योंकि जब ये गए तो सबकी आंखे नम थी। आखिर कौन थे ये सितारे जो समय से पहले ही हम सबको अलविदा कह गए, आइए जानते हैं।
1. सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020)

‘पवित्र रिश्ता’, ‘किस देश में है मिरा दिल’ जैसे सीरियल में काम कर चुके सुशांत सिंह राजपूत ने 2008 में ‘काय पोछे’ से फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा था। इस फिल्म के बाद सुशांत ने कई हिट फिल्में दी जिसमें से एक फिल्म थी ‘एम.एस धोनी’। अपनी बहतरीन एक्टिंग और सरल स्वभाव के कारण सुशांत कई दिलों की धड़कन बन गए थे लेकिन अचानक से 14 जून 2020 को उन्हें मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में मृत पाया गया (Celebs died at young age)। कुछ रिपोर्टस का मानना है उन्होंने आत्महत्या की थी वहीं कुछ का मानना है उनकी मौत के पीछे किसी अन्य व्यक्ति था। हालांकि अपनी मौत का राज भी सुशांत अपने साथ ही ले गए।
2. जिया खान( 1988-2013)

1998 में ‘दिल’ से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली जिया खान के जीवन का सफर मजह 25 साल का रहा, लेकिन अपने इस छोटे से जीवन में उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया जैसे ‘गजनी’, ‘हाउसफुल’ और ‘निशब्द’। कम उम्र में ही काफी फैम हासिल कर चुकी जिया 3 जून 2013 को मुंबई स्थित अपने आवास में मृत पाई गई थीं (Celebs died at young age)। इस घटना से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमें में चली गई थी। वहीं जिया ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली पर कई आरोप लगाए थे।
3. दिव्या भारती(1974-1993)

1992 में हिंदी फिल्म ‘दिल का क्या कसूर’ से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली दिव्या ने अपने छोटे से करियर में कुल 18 फिल्मों में काम किया, जिसमें से चार तेल्गु फिल्में हैं। 90 के दौर में दिव्या इस तरह हिट हुईं थी की उनको टक्कर देने वाला इंडस्ट्री में कोई भी नहीं था। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की 1992 से लेकर 1993 तक उनकी 14 फिल्में रिलीज हुई थी। बताया जाता है कि 5 अप्रैल 1993 को इस यंग और टेलेंटिड अदाकारा की मुंबई में अपनी बिल्डिंग के पांचवीं माले की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी (Celebs died at young age)। उस समय वह केवल 19 साल की थी।
4. तुनिषा शर्मा(2002-2022)

कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी तुनिषा ने ‘दंबग 3’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किय था, लेकिन अफसोस इस बेहतरीन अदाकारा को महज 20 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़कर जाना पड़ा। तुनिषा ने 24 दिसंबर 2022 को टेलीविजन सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ के सेट पर फांसी लगा ली थी (Celebs died at young age)। हालांकि बाद में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उनके बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था।
5. प्रत्युषा बनर्जी(1991-2016)

‘बालिका वधू’ टीवी सीरियल में ‘आनंदी’ का रोल कर प्रत्यूषा बनर्जी ने उस समय खूब नाम कमाया था। 2010 से लेकर 2016 तक अनेकों सीरियल में काम कर चुकी प्रत्युषा को अपने बेहतरीन कामों को लेकर कई पुरस्कार भी मिले लेकिन इन्होंने महज 24 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। (Celebs died at young age) 1 अप्रैल 2016 को 24 साल की प्रत्युषा मुंबई के अपने अपार्टमेंट में फांसी पर लटकी हुई मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई थी।