Chahatt Khanna: साउथ में हर जगह ऐसा होता
आपको बता दें कि यह अभिनेत्री (Chahatt Khanna) हैं. चाहत इससे पहले भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के डार्क साइड पर खुलकर चर्चा कर चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए खुलासा किया. जब चाहत खन्ना से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने करियर के दौरान कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है, तो अभिनेत्री ने इसका जवाब देने से इनकार कर दिया.
हालांकि, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कुछ समझौतों के बारे में बात की. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चाहत ने कहा, “उस समय ऐसा ही होता था, अम्मा, समझौते… साउथ में हर जगह ऐसा होता है.”
View this post on Instagram
सभी के साथ करना पड़ता समझौता

इंडस्ट्री इस मामले में काफी ओपन है. हालांकि, वे महिलाओं का सम्मान भी करते हैं. यह बात बॉलीवुड पर भी लागू होती है. यहां बस इतना फर्क है कि वे इस बारे में खुलकर बात नहीं करते. वे इसे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखते.’ कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात करते हुए (Chahatt khanna) आगे कहती हैं,
‘मैं ऐसे लोगों से मिली हूं जो कॉन्ट्रैक्ट में एग्रीमेंट भी लिखते हैं. आपको प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर और स्पॉट दादा सभी के साथ समझौता करना पड़ता है. मैंने ऐसी कहानियाँ सुनी हैं, लेकिन आज तक किसी ने मुझ पर हमला नहीं किया.
एक्ट्रेस का करियर

एक्ट्रेस (Chahatt Khanna) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के शो हीरो,भक्ति ही शक्ति है से की थी. बाद में वह कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन और काजल जैसे मशहूर सीरियल में नजर आईं. हालांकि, वह बड़े अच्छे लगते हैं में आयशा शर्मा कपूर और क़ुबूल है में निदा का किरदार निभाकर मशहूर हुई. टीवी शो के अलावा, उन्होंने थैंक यू, 7½ फेरे,मोर दैन ए वेडिंग, प्रस्थानम और यात्री जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
Also read…