Charan-Kaur-Became-Emotional-After-Giving-Birth-To-Her-Second-Child-At-The-Age-Of-58-Cried-Bitterly-Remembering-Sidhu-Moosewala

Sidhu Moosewala: फेमस दिवंगत पंजाबी सिंगर सिध्दू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के घर में लंबे समय बाद खुशियों का माहौल है और हो भी क्यों ना सिध्दू की मां चरण कौर एक बार फिर मां बनी है। चरण कौर ने सिध्दू के बाद अब एक और बेटे को जन्म दिया है। इस खबर के आने के बाद न सिर्फ सिद्धू मूसेवाला के परिवार में बल्कि उनके पूरे गांव में खुशी का माहौल है। सिध्दू के पिता बलकौर सिंह ने अपने बच्चे की तस्वीर शेयर कर फैंस को उसकी झलक दिखाई है। ऐसे में अब अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिध्दू के छोटे भाी की पहली झलक देख चरण कौर भावुक होती नजर आ रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Sidhu Moosewala की मां का वीडियो हुआ वायरल

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की मां चरण कौर (Charan Kaur) का हॉस्पिटल से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिध्दू के पिता बलकौर नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में सिध्दू के पिता की गोद में बच्चा नजर आ रहा है। बेटे को गोद में पहली बार लेने और उसकी झलक देखने की खुशी बलकौर सिंह के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। वहीं, अस्पताल के स्टाफ भी सिध्दू के भाई के आने से काफी खुश हैं। वहीं, जैसे ही डॉक्टर ने चरण कौर को बेटे की पहली झलक दिखाई उसकी आंखों में आंसू आ गए। वो अपने बच्चे को एक टक निहारती हुई नजर आ रही हैं।

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

सिध्दू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चे की पहली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बलकौर अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। वहीं, इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में अपने दिल की बात लिखी। उन्होंने लिखा, शुभदी को चाहने वाले लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।

Yash Dayal Biography: यश दयाल का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

गोली मारकर की गई थी सिद्धू की हत्या

बता दें कि साल 2022 में पंजाब के फेमस सिंगर सिध्दू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी गाड़ी को बेहद नजदीक घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। मूसेवाला की मौत के बाद पूरे मूसा गांव में मातम पसर गया था। सिंगर के फैंस और उनके माता पिता के लिए सिध्दू की मौत का सदमा काफी गहरा था। जांच में सामने आया कि मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले नीता अंबानी को लगा करोड़ों का चूना, इस चलाक खिलाड़ी ने अचानक अपना नाम लिया वापस!

"