पाई-पाई को तरसीं सुष्मिता सेन की भाभी, बेटी को पालने के लिए कपड़े बेचने के लिए हुई मजबूर, कभी थी ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी

Charu Asopa: किस्मत कब बदल जाए कोई नहीं जानता. एक समय था जब (Charu) असोपा टीवी पर अच्छा काम कर रही थीं. उन्होंने कई हिट टीवी शो में अहम भूमिका भी निभाई है. फिर उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से धूमधाम से शादी कर ली. चारु और राजीव की शादी दो रीति-रिवाजों से हुई. लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते खराब हो गए और चारु ने राजीव से तलाक ले लिया. अब तलाक के बाद टीवी एक्ट्रेस चारु लेडीज सूट बेचती नजर आ रही हैं.

सूट बेचती नजर आ रही हैं चारु

Charu Asopa
Charu Asopa

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में (Charu) ऑनलाइन लेडीज सूट बेचती नजर आ रही हैं. वह सूट की डिटेल्स सभी से विस्तार से शेयर कर रही हैं. वहीं, वह खुद भी बेहद सिंपल दिख रही हैं. उन्होंने यह वीडियो बिना किसी मेकअप के बनाया है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि अब उनकी हालत इतनी कैसे बदल गई. वहीं कुछ लोगों का मानना ​​है कि चारु एक बेहद मजबूत महिला हैं, जिन्होंने सुष्मिता सेन की पूर्व भाभी के टैग की चिंता किए बिना सूट बेचना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. OMG! ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी में ठोके 1107 रन, देखकर बाबर-रिजवान के भी छूटे पसीने!

सुस्मिता सेन की भाभी ने छोड़ा मुंबई

इतना ही नहीं, (Charu) असोपा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ ट्रेन में बैठी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. हालांकि इससे पता चलता है कि वह कुछ नया करने जा रही हैं. लेकिन जब यूजर्स ने उनकी इंस्टा स्टोरी देखी तो उन्हें पता चला कि चारु मुंबई शहर छोड़ चुकी हैं.

(Charu) ने अपना एक्टिंग करियर भी छोड़ दिया है. पोस्ट से पता चला है कि अभिनेत्री अब अपनी बेटी के साथ बीकानेर में रहेंगी. इसके अलावा वह अपनी बेटी की परवरिश भी अकेले ही कर रही हैं. राजीव सेन से तलाक के बाद चारु अब उन्हें एक दोस्त के तौर पर देखती हैं जो उनकी बेटी से मिलने आता रहता है.

यह भी पढ़ें: के रंग में रंगी हुई है पूरी CSK, थाला की वाहवाही कम होती देख खत्म कर दिया इस खिलाड़ी का करियर!