बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल बीते कुछ दिन पहले ही ललित मोदी (Lalit Modi) ने सोशल मीडिया के जरिये पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) संग अपने अफेयर का खुलासा किया था।
जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया था। जहां कुछ लोग ऐसे में एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनको सोशल मीडिया के जरिये ट्रोल कर रहे हैं। वहीं सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) ने भी अपनी ननद के रिलेशनशिप पर अब जा कर रिएक्शन दिया हैं।
Charu Asopa ने सुष्मिता सेन के लिए किया पोस्ट
https://www.instagram.com/p/Cf1xx-1rRgD/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल ललित मोदी संग अपने रिश्ते के खुलासे के बाद से ही लगातार सुष्मिता सेन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा हैं। लेकिन इसी बीच सभी की निगाहें सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा पर टिकी हुई थी। लेकिन हाल ही में चारु असोपा (Charu Asopa ने भी अपनी ननद के रिलेशनशिप पर रिएक्शन दें ही दिया हैं। दरअसल चारु असोपा (Charu Asopa) ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के लिए ऐसा पोस्ट किया हैं जो सब की नजरों में आ गया हैं। वहीं आपको बता दें कि चारू सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से जल्द तलाक लेने वाली हैं।
चारू ने अपनी ननद को किया सपोर्ट

बता दें कि सुष्मिता सेन के अफेयर के खुलासे के बाद एक्ट्रेस की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक में एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ऐसा कुछ लिखा हैं, जिस से साफ तौर पर जाहिर हो रहा हैं कि वह अपनी ननद को सपोर्ट कर रही हैं। हांलाकि चारू ने अपनी स्टोरी में साफ तौर पर सुष्मिता सेन का नाम नहीं लिया हैं लेकिन सभी उनकी इस स्टोरी को उनकी ननद के साथ जोड़ कर देख रहे हैं। दरअसल चारू ने अपने स्क्रीन शॉट में दो बेटियां होने की बात कही गई हैं। उन्होंने लिखा हैं कि,
“सही बात है…हमेशा लोग लड़कियों को ही टारगेट करते हैं। वो लड़कियों को गोल्ड डिगर कहने से पहले एक बार भी सोचते नहीं हैं।”