Children-Do-Not-Know-Who-Their-Father-Is-Aniruddh-Acharya-Ji-Gave-Controversial-Statement-Regarding-Women-Created-A-New-Uproar

Aniruddh Acharya ji: आपने सोशल मीडिया पर कथावाचक अनिरुद्धार्य जी महाराज के वीडियो तो जरूर देखे होंगे। इन दिनों वह अपने अतरंगी विचारों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। चाहें वो बिस्किट को विश की किट कहना हो या फिर स्कूल को ईशु कुल कहना हो। अनिरुद्धाचार्य जी (Aniruddh Acharya ji) का एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें अमेरिका के लोगों के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

अमेरिका वालों को कंफर्म नहीं होता पिता -Aniruddh Acharya ji

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preeti Sharma (@i_m_preei_sharma) 

अनिरुद्धाचार्य जी (Aniruddh Acharya ji) महाराज का कहना है कि अमेरिका का जो आधार कार्ड होता है, जिसको वहां लोग ग्रीन कार्ड बोलते हैं, उसमें बाप का नाम नहीं होता क्योंकि बाप कंफर्म नहीं है उन लोगों को। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। लड़की ने पूछा, अमेरिका और भारत में कितना अंतर है? इस पर महाराज ने कहा, “अमेरिका और भारत में जमीन आसमान का अंतर है। अमेरिका में ग्रीन कार्ड होता है, जैसे हमारे यहां आधार कार्ड होता है। वहां के ग्रीन कार्ड में माता का नाम तो है, हमारे यहां आधार कार्ड में पिता का नाम होता है। लेकिन अमेरिका में सिर्फ माता का नाम होता है क्योंकि पिता कंफर्म ही नहीं है उन लोगों को।”

Aniruddh Acharya ji के बयान पर लोगों ने किया रिएक्ट

Aniruddh Acharya Ji
Aniruddh Acharya Ji

अनिरुद्धाचार्य जी (Aniruddh Acharya ji) के इस बयान के सामने आने के बाद लोग इस पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं। किसी का कहना है कि महाराज जी अमेरिका से युद्ध करवाओगे क्या? कोई कह रहा है, अमेरिका अब दुश्मन बन जाएगा। इस तरह-तरह के कमेंट लोग अनिरुद्धाचार्य के इस वायरल हो रहे वीडियो पर कर रहे हैं।

शुभमन गिल की बढ़ी मुश्किलें, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पत्ता होगा साफ, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

टीवी शो में नजर आए थे Aniruddh Acharya ji

Aniruddh Acharya Ji
Aniruddh Acharya Ji

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पिछले दिनों लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड में नजर आए थे। उन्होंने शो के सभी कलाकारों की जमकर तारीफ की, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा कृष्णा, सुदेश और भारती का काम बेहद पसंद आया था। वहीं एक इंटरव्यू में अनिरुद्धाचार्य जी (Aniruddh Acharya ji) से पूछा गया कि क्या वह फिल्में देखते हैं। इस पर अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि मैं फिल्में देखाता हूं, लेकिन कम देखता हूं। मैंने पुरानी फिल्में देखी हैं। स्वर्ग, बागबान फिल्में मैंने देखी हैं। आज कल की जो नई फिल्में बन रही हैं वह मैंने नहीं देखी हैं।

ये भी पढ़ें: बुरे समय में ऐश्वर्या राय के दुश्मन बन गए थे ये सितारे, पीठ पीछे छुरा घोपने को थे तैयार, लिस्ट में दीपिका भी है शामिल  

"