Chirag-Paswan-Said-About-Kangana-Can-T-Take-Such-A-Big-Risk-Video-Went-Viral

Chirag paswan: हाल ही में कंगना रनौत और चिराग पासवान की मुलाकात जब संसद की सीढ़ियों पर हुई तो देखते ही देखते इन दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगी। इन दोनों को लेकर तरह तरह की अफवाहें सामने आने लगी, कई लोग तो दावा करने लग गए की ये दोनों अब जल्द  शादी करने वाले हैं। वहीं इन्हीं चर्चाओं के बीच अब चिराग पासवान का एक वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चिराग कंगना के बारे में एक ऐसी बात कहते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे कंगना और चिराग के फैंस काफी खुश हो गए हैं।

Chirag paswan ने कंगना के लिए कही ये  बात

Chirag Paswan
Chirag Paswan

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी प्रचार के दौरान से ही सबसे ज्यादा चर्चाओं में अगर कोई जोड़ी रही है तो वो है कंगना और चिराग की जोड़ी। भले ही काफी कम मौकों पर ये दोनों साथ नजर आए हैं लेकिन जब भी ये दोनों एक साथ दिखें हैं तब तब अफवाहों और चार्चाओं का बजर खूब गर्म रहा है। हाल ही में संसद की सीढ़ियों पर हुई मुलाकात के बाद भी कंगना और चिराग की फोटो वायरल होते ही फैंस खुशी से झूम उठे थे तो अब चिराग पासवान(Chirag paswan) का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

ये वायरल वीडियो रजत शर्मा के मशहूर शो ‘आप की अदालत’ का है। शो के दौरान रजत चिराग पासवान से कंगना के बारे में बात करते हुए पूछते हैं कि “कंगना फिल्मी दुनिया से अब राजनीति में उतर चुकी हैं तो क्या आप उन्हें कुछ टिप्स देना चाहेंगे”। ये सवाल सुनकर पहले तो चिराग हंसे लेकिन उसके बाद उन्होंने साफ इंकार कर दिया की वो कंगना को कोई टिप्स नहीं देना चाहते।

क्यों कंगना को टिप्स नहीं देना चाहते Chirag paswan?

Chirag Paswan
Chirag Paswan

कंगना और चिराग (Chirag paswan) की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। कई मौकों पर मिंलकर कंगना और चिराग ने साफ कर दिया है कि उन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। लेकिन फिर चिराग ने कंगना को टिप्स देने से इंकार क्यों किया। इसका जवाब भी चिराग  रजत को आगे देते हुए नजर आ रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा की “मैं कंगना को निजी तौर पर जानता हूं, मैंने उनके व्यक्तित्व को बड़े करीब से देखा है इसलिए मैं जानता हूं कि उन्हें किसी तरह की कोई टिप्स की आवश्यकता नहीं है। वो अच्छे से जानती हैं कि मैं इतना बड़ा रिस्क नहीं लूंगा। वो इतनी समझदार हैं कि अपना भला बुरा जान सकें वो अपनी राजनीती अच्चे तरीके से साध रही हैं”।

लोगों को हम दोनों एक साथ पसंद नहीं आए

Chirag Paswan
Chirag Paswan

चिराग ने राजनीति में एंट्री करने से पहले फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी। पहली ही फिल्म में चिराग को कंगना रनौत के साथ काम करने का मौका मिल गया था। दोनों 2011 में आई फिल्म ‘मिले न मिले हम’ में एक साथ नजर आए थे। लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। कंगना और चिराग की ये जोड़ी फिर कभी साथ में नजर नहीं आई हालांकि चिराग ने तो इसी फिल्म के बाद फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया था लेकिन कंगना ने इस फिल्म के बाद भी कई हिट फिल्में दीं।

उधर आप की अदालत में पहुंचे चिराग से जब रजत शर्मा ने पूछा की “आपने फिल्मों को छोड़कर राजनीति में एंट्री क्यों ली, कंगना रनौत पंसद नहीं आई या फिर फिल्मी करियर पंसद नहीं आया?” तो ये सवाल सुनके पूरी ऑडियंस हंसी के ठहाके लगाने लगी, खुद चिराग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और बाद में उन्होंने कहा की “लोगों को हम दोनों ही पसंद नहीं आए लेकिन अब हम दोनों एक साथ संसद में नजर आने वाले हैं”।

महाभारत का दुर्योधन सरकार को देता है टैक्स, इस छोटे से गांव में रहकर सदियों बाद भी कर रहा है लोगों का भला, हैरत में सभी