Kangana Ranaut: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब राजनीति में एंट्री कर ली है। ऐसे में अब उनका राजनीति से जुड़े लोगों से मिलना-जुलना तो लगा ही रहेगा। बीते दिन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने थप्पड़ कांड को लेकर चर्चा में रही और जैसे ही आज वह संसद पहुंची तो उनका मीडियाकर्मियों से भी कुछ पंगा हो गया। वहीं हाल ही में कंगना रनौत को लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ मुलाकात करते देखा गया। दोनों ने साल 2011 में फिल्म मिले ना मिले हम में साथ काम किया था। दोनों को-स्टार्स पूरे 13 साल बाद मिले तो नजारा कुछ इस तरह नज़र आया।
चिराग ने Kangana Ranaut संग शुरू किया था करियर
They way chirag says “kangana” such warmly and with love to stop her because he wanted to meet her uff ufff ufffff uffffff ❤️🤩 pic.twitter.com/wTAT1UCiMz
— कंगना-शैलपुत्री🔥🔥 (@KangsterLiberal) June 7, 2024
कम लोग ही ये बात जानते होंगे कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के प्रमुख चिराग पासवान भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ फिल्म मिले ना मिले हम से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उन्होंने एक टेनिस प्लेयर का किरदार निभाया था,जिसे सुपरमॉडल से प्यार हो जाता है। हालांकि अब चिराग पासवान और कंगना रनौत दोनों ने ही राजनीति का रुख कर लिया। चिराग ने बिहार के जमुई निर्वीचन क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता तो वहीं कंगना ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से जीत हासिल की है।
Kangana Ranaut ने चिराग पासवान को लगाया गले
VIDEO | Lok Janshakti Party (Ram Vilas) president Chirag Paswan (@iChiragPaswan) greets BJP MP from Himachal Pradesh's #Mandi Kangana Ranaut at Parliament complex.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/1GU1w2pJOz
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2024
हाल ही में जब 13 साल बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और चिराग पासवान एक-दूसरे संसद में मिले। चिराग पासवान ने जैसे ही कंगना को देखा और रोका। दोनों पास आकर पहले गले मिले और फिर साथ में खड़े होकर तस्वीरें भी खिंचवाईं। कंगना और चिराग साथ में कुछ देर बात भी करते नजर आए। ऐसा लग रहा था मानों दोनों की पुरानी यादें ताजा हो गई हो। बात करते हुए दोनों हंसने लगे।
कंगना रनौत को जड़ा थप्पड़
#KanganaRanaut slapped by a CISF constable, Kulwinder Kaur. She was reportedly upset with Kangana's comments on farmers.
Despicable way of expressing ideological differences, especially when you're wearing a uniform! pic.twitter.com/EH4DRqbKJu
— Roop Darak (Modi Ka Parivar) (@RoopDarak) June 6, 2024
बता दें कि बीते दिन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ लेडी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ जड़ दिया था। कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली कुलविंदर कौर किसान आंदोलन के दौरान एक्ट्रेस के दिए गए एक बयान से नाराज थीं और इसी वजह से जब उन्हें एयरपोर्ट पर कंगना दिखाई दी तो उनका पारा चढ़ गया और थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो में कुलविंदर कह रही है कि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर जो बयान दिया था उस धरने में मेरी मां भी शामिल थी। वहीं कंगना ने दिल्ली पहुंचकर एक बयान जारी कर अपनी सुरक्षा और हमले की निंदा की, साथ ही उन्होंने पंजाब में बढ़ते आतंकवाद पर भी चिंता जताई।