Christopher-Nolan-Wins-Best-Director-Award-For-Oppenheimer-At-Golden-Globe-Awards
christopher-nolan-wins-best-director-award-for-oppenheimer-at-golden-globe-awards

Golden Globe Awards: साल 2024 की शुरुआत पहले इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शन के नाम रही। स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर जो कोय द्वारा होस्ट किए गए 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Gloden Globe Awards) बेवर्ली हिल्टन में हुए। यह अवॉर्ड शो लायंसगेट इंडिया पर स्ट्रीम हुआ। गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 में कईं स्टार्स ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड जीते। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 में सबसे ज्यादा ‘मार्गो रॉबी’ की फिल्म ‘बॉर्बी’ को 9 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं। इसके अलावा ‘ओपेनहाइमर’ को 8 और ‘लियोनार्डो डिकैप्रियो’ की फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ को 7 कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है। चलिए यहां आपको बताते हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक का अवॉर्ड किसने अपने नाम किया।

Gloden Globe Awards में ओपेनहाइमर का चला जादू

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Gloden Globe Awards) में इस बार बार्बी,ओपेनहाइमर, किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून, पास्ट लाइव्स और पुअर थिंग्स का बोलबाला रहा। इन फिल्मों को सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस मिले। 81वें गोल्डन ग्लोब्स में ‘ओपेनहाइमर’ का जलवा देखने को मिला है। फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड जीतने के बाद फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के खिताब से नवाजा गया है। तो वहीं, सिलियन मर्फी ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर (ड्रामा) का पुरस्कार जीता है।

जानिए किसे मिला किस कैटेगिरी में अवॉर्ड

क्रिस्टोफर नोलन – ओपेनहाइमर के लिए (Gloden Globe Awards) बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

एलिजाबेथ डेबिकी – द क्राउन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड

रॉबर्ट डाउनी जूनियर – ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर

दा वाइन जॉय रैंडोल्फ – द होल्डओवर्स में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर

मैथ्यू मैकफैडेन – सक्सेशन में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए टेलीविजन के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड

जेरेमी एलन व्हाइट – द बियर के लिए बेस्ट सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

रिकी गेरवाइस – गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में स्टैंड-अप कॉमेडी में बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड अपने नाम किया।

एनाटॉमी ऑफ द फॉल – बेस्ट पिक्चर, (Gloden Globe Awards) नॉन इंग्लिश लैंग्वेज

अयो एडेबियर – द बियर में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए टीवी सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी में बेस्ट एक्ट्रेस का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता

कीरन कल्किन – सक्सेशन में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए  (Gloden Globe Awards) टेलीविजन सीरीज, ड्रामा में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता

बेस्ट एनिमेशन फिलम – द बॉय एंड द हेरॉन

एम्मा स्टोन – पुअर थिंग्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी

ये भी पढ़ें: जै़द हदीद ने एक्स गर्लफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप, सलमान खान को लेकर कहा, भूलो मत कि तुम्हें…

IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, संन्यास ले चुके खिलाड़ी को अचानक बनाया कप्तान, दिग्गज ऑल राउंडर की छुट्टी