Guddi Maruti : ऋषि कपूर से लेकर अक्षय कुमार और गोविंदा तक कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने मोटापे को अपनी ताकत बनाकर लोगों को हंसाने वाली गुड्डी मारुति का असली नाम ताहिरा परब है।
गुड्डी मारुति ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तो डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने उन्हें यह स्टेज नाम दिया था। आज यही नाम उनकी बड़ी पहचान है। गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) 90 के दशक के बच्चों के लिए सबसे बड़ी कॉमेडियन एक्ट्रेस में से एक रही हैं।
मशहूर एक्ट्रेस Guddui Maruti का बदला लुक
हालांकि अब वह पर्दे से दूर हैं और कभी अपने मोटापे की वजह से मशहूर हुईं गुड्डी मारुति आज पूरी तरह बदल चुकी हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ टेलीविजन शोज में काम कर चुकीं गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) 2019 से पर्दे से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
हाल ही में गुड्डी मारुति के कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। जिसमें उनका लुक बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है। इन तस्वीरों और वीडियो में वह ना सिर्फ बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं बल्कि पहले से ज्यादा स्लिम भी नजर आ रही हैं।
फैट तो फिट जर्नी को देखकर चौंके फैंस
View this post on Instagram
गुड्डू मारुती (Guddi Maruti) की वायरल तस्वीरों को देखने के बाद कॉमेडियन एक्ट्रेस के फैंस भी उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। गुड्डी मारुति की इन वायरल तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘गुड्डी मैम कितनी स्लिम हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैम आप पहले से भी ज्यादा पतली दिख रही हैं।
एक और यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है।’ आपको बता दें कि जब कोरोना आया था उस दौरान गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था और स्वस्थ रहने के लिए वजन कम करना शुरू कर दिया था।
गुड्डू ने बचपन में ही शुरू किया काम
दरअसल ताहिरा परब यानी गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) के पिता मारुति राव परब एक मशहूर एक्टर और डायरेक्टर थे। ऐसे में सिनेमा और गुड्डी का रिश्ता काफी पुराना है। फिल्मी परिवार में जन्मी एक्ट्रेस ने बेहद कम उम्र में ही सिनेमा में कदम रख दिया था।
गुड्डी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। 10 साल की उम्र में ‘जान ज़हीर है’ में पहली बार अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाली एक्ट्रेस (Guddi Maruti) की जिंदगी में अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
पिता की मौत के बाद घर को संभाला
दरअसल, पिता की मौत ने घर की सारी जिम्मेदारी अभिनेत्री के छोटे कंधों पर डाल दी। 1980 में फिल्म ‘100 दिन सास के’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) ने अपने अंदाज और अपनी बातों से दर्शकों को खूब हंसाया है। गुड्डी ने ‘बेवफाई’, ‘आग और शोला’, ‘नगीना’, ‘आशिक आवारा’, ‘दूल्हे राजा’ और ‘बीवी नंबर 1’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। मारुति ने 1980 से अब तक करीब 97 फिल्मों में काम किया है।
यह भी पढ़ें : CID फैंस के लिए आई बुरी खबर, 27 साल बाद ACP प्रद्युम्न का होगा अंत