पैसे कमाने के लिए अंतिम संस्कार में जाता हैं ये एक्टर, परिवार वालों के साथ रोने के लिए करता हैं एक्स्ट्रा चार्ज

Chunky Pandey: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। एक्टर ने साल 1987 में फिल्मों में अपना डेब्यू किया था। हाल ही में एक्टर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। कपिल शर्मा के शो के दौरान चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। चंकी ने बताया कि वह एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए इवेंट में हिस्सा लिया करते थे। वहीं एक्टर ने एक ऐसा किस्सा भी बताया जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे।

Chunky Pandey ने शेयर किया ये किस्सा

Chunky Pandey
Chunky Pandey

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने बताया, “एक सुबह मेरे पास एक आयोजक की तरफ से कॉल आया। उन्होंने पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं? मैंने उन्हें बताया कि बस शूट के लिए निकल रहा हूं। उन्होंने मुझे पूछा कि शूट कहां है भाई? मैंने फिल्म सिटी में बताया। जिसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि भाई रास्ते में एक छोटा सा इवेंट है, 10 मिनट के लिए, आना, पैसे अच्छे हैं। मैनें कहा ठीक है आ जाऊंगा। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि सफेद कपड़े पहनकर आना। मैंने ज्यादा सोचा नहीं और सफेद कपड़े पहनकर चला गया।”

अंतिम संस्कार में पहुंचने के मिले थे पैसे – Chunky Pandey

Chunky Pandey
Chunky Pandey

चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने आगे बताया कि जब वो उस जगह पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग बाहर सफेद कपड़ों में खड़े हैं। वो आगे बढ़े तो लोग बोलने लगे कि चंकी पांडे आए हैं। इसके बाद चंकी ने शव को देखा और उन्हें एहसास हुआ कि वो अंतिम संस्कार में आए हैं। चंकी ने कहा कि वो इतने भोले थे कि उन्हें लगा कि जब तक वह यहां पहुंचे, आयोजक की मौत हो गई है।

हालांकि, बाद में उन्होंने आयोजक को कोने में खड़े देखा। उन्होंने आयोजक को अपने पास बुलाया तो आयोजक ने उनसे कहा कि चिंता मत कीजिए सर आपका पैकेट (पैसे) मेरे पास है। इसके बाद आयोजक ने कहा कि परिवालवालों का कहना है कि अगर वो रोएंगे तो उन्हें और पैसे दिए जाएंगे।

अब रणजी खेलने लायक नहीं बचा ये बूढ़ा भारतीय खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर ने अपनी जिद्द में बुला लिया बॉर्डर-गावस्कर खेलने

एक्स्ट्रा इनकम के लिए करते थे ये काम – Chunky Pandey

Chunky Pandey
Chunky Pandey

चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने जोर देते हुए कहा कि ये सच में हुआ था। एक्टर ने बताया कि जब मैं एक्टर के तौर पर करियर शुरू कर रहा था, तो हमारे पास एक्स्ट्रा इनकम का एक ही सोर्स होता था और वो था इवेंट्स अटेंड करना। मेरे पास एक बैग तैयार रहता था। कोई भी मुझे कॉल करता था तो मैं बैग उठाता था और भाग लेता था – चाहे शादी हो, बर्थडे हो या मुंडन। एक्टर की ये बातें सुनकर कपिल के शो में बैठे लोग हैरान नजर आए, जबकि लोग उनके इस वाक्य को सुनकर हंस भी रहे थे।

बता दें कि एक्टर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। वह अब भी इंडस्ट्री में बने हुए हैं। वहीं उनकी बेटी अनन्या पांडे भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: दो बार शादी करने के बाद भी नहीं भरा दलजीत कौर का मन! तीसरी बार फेरे लेने की इच्छा, कहा – चूड़ा पहनने की है चाहत…..

"