Co-Actor-Reveal-Varun-Dhawan-In-Depression

Varun Dhawan : वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म बेबी जॉन की रिलीज से पहले काफी हाइप थी। हर कोई इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, लेकिन जब ये रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पाई फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई है।

ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट जितनी कमाई भी नहीं कर पाई। हालांकि फिल्म के मेकर्स और वरुण धवन (Varun Dhawan) ने फिल्म के फ्लॉप होने पर चुप्पी साध रखी है लेकिन इस बीच उनके को-एक्टर का बयान सामने आया है।

बेबी जॉन के फ्लॉप होने से वरुण हैं निराश?

Varun Dhawan

फिल्म एक्टर राजपाल यादव ने फिल्म के फ्लॉप होने और वरुण धवन (Varun Dhawan) के डिप्रेशन में होने की बात कही है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अगर ये रीमेक नहीं होती तो ये मेरे 25 साल के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म होती। लेकिन विजय ने इसे किया था तो दर्शक इसे पहले ही देख चुके थे और ये रीमेक थी तो इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पड़ा। जब राजपाल से पूछा गया कि क्या वरुण (Varun Dhawan) बेबी जॉन के फ्लॉप होने से निराश हैं? तो उन्होंने इस पर अपना जवाब दिया।

राजपाल ने दिया वरुण को लेकर बड़ा बयान

Varun Dhawan

राजपाल ने कहा कि, ‘वरुण (Varun Dhawan) बहुत अच्छा इंसान है। वह अपनी हर फिल्म में कुछ ना कुछ करने कि हिम्मत रखता है। साथ ही दर्शकों का मनोरंजन करने कि वह भरपूर कोशिश करता है। यह बहुत बड़ी बात है, ऐसी हिम्मत हर किसी में नहीं होती है। ऐसे में फिल्म का चलना ना चलना बड़ी बात नहीं है, आपने दर्शकों तक अपना काम पहुंचाया ये बड़ी बात है। ऐसे में वरुण इस बात से कभी प्रभावित नहीं होता है।

फिल्म ने किया बॉक्सऑफिस पर इतना कलेक्शन

Varun Dhawan

बता दें वरुण धवन (Varun Dhawan) की बेबी जॉन को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 15वें दिन सिर्फ 20 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्म की अब तक की कुल कमाई सिर्फ 40 करोड़ रुपये है। फिल्म का कलेक्शन दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो जल्द ही यह सिनेमाघरों से गायब हो जाएगी। क्रिसमस की छुट्टियों के बावजूद फिल्म अपने पहले दिन सिर्फ 11.25 करोड़ रुपये ही कमा पाई। उनकी (Varun Dhawan) पिछली फिल्म भेड़िया ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था।

फिल्म को मिले थे निगेटिव रिव्यू

Varun Dhawan

वरुण (Varun Dhawan) कि फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस से निगेटिव रिव्यू मिले थे। कई क्रिटिक्स ने कहा है कि फिल्म की राइटिंग और डायरेक्शन कमजोर था, जिसकी वजह से कहानी खिंची हुई लगती है। जिसमें फर्स्ट हाफ धीमा है और पुरानी फिल्मों की याद दिलाता है। हालांकि सेकेंड हाफ रफ्तार पकड़ता है, लेकिन उसमें ना तो सस्पेंस है और ना ही मौलिकता। ऐसे में इसका प्रभाव भी बॉक्सऑफिस के कलेक्शन पर देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें : संन्यास लेने की उम्र में टीम इंडिया पर बोझ बने हुए 3 दिग्गज खिलाड़ी, हर मैच में रहते है फ्लॉप